वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • km 4/93 पेज 7
  • प्रश्‍न पेटी

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • प्रश्‍न पेटी
  • हमारी राज-सेवा—1993
  • मिलते-जुलते लेख
  • आवश्‍यकता है—४,००० सहयोगी पायनियरों
    हमारी राज-सेवा—1997
  • क्या आप सहायक पायनियर कार्य कर सकते हैं?
    हमारी राज-सेवा—1992
  • क्या हम फिर से ऐसा करेंगे?—सहयोगी पायनियरों के लिए एक और पुकार
    हमारी राज-सेवा—1998
  • नए सेवा साल के लिए एक बढ़िया लक्ष्य
    हमारी राज-सेवा—2007
और देखिए
हमारी राज-सेवा—1993
km 4/93 पेज 7

प्रश्‍न पेटी

▪एक सहयोगी पायनियर के तौर पर सेवा करने को किस दृष्टि से देखा जाना चाहिए?

सहयोगी पायनियर कार्य को एक विशेषाधिकार और साथ ही एक गंभीर ज़िम्मेदारी के तौर पर देखा जाना चाहिए। संसार भर में प्रत्येक महीने लाखों प्रकाशकों को सहयोगी पायनियर के तौर पर सेवा करने के लिए नियुक्‍त किया जाता है, और कुछ इसे लगातार करते हैं। हम इन उत्साही प्रकाशकों की सराहना करते हैं जिनकी परिस्थितियाँ उन्हें क्षेत्र सेवा में, उन प्रत्येक महीनों में जब वे सहयोगी पायनियर के तौर पर सेवा करते हैं, आवश्‍यक ६० घंटे बिताने की अनुमति देती हैं। प्राचीनों और अन्य लोगों को उन प्रकाशकों को प्रोत्साहित करना चाहिए जो सहयोगी पायनियर सेवा के लिए अर्ज़ी देते हैं कि वे अपनी नियुक्‍ति को गंभीरतापूर्वक लें और एक लापरवाह अभिवृत्ति अपनाने की किसी भी प्रवृत्ति से बचे रहें।

नियमित पायनियरों के समान, जो लोग एक या एक से अधिक महीनों के लिए सहयोगी पायनियर के तौर पर अपनी सेवा अर्पित करते हैं, उनको पहले अच्छी तरह से सोच-विचार करना चाहिए। (लूका १४:२८) इसमें यह सम्मिलित होगा कि वे पहले से ही निश्‍चित करें कि अन्य मसीही ज़िम्मेदारियों की उपेक्षा किए बिना क्षेत्र सेवकाई में तर्क-संगत रूप से आवश्‍यक समय बिताने की आशा कर सकते हैं या नहीं। अपनी व्यक्‍तिगत परिस्थितियों पर प्रार्थनापूर्वक विचार करने के बाद ही एक व्यक्‍ति को सहयोगी पायनियर के तौर पर नाम देने का निर्णय करना चाहिए। क्योंकि दूसरे लोग नाम दे रहे हैं इसलिए भावनाओं में बहकर यह निर्णय नहीं किया जाना चाहिए। यह एक तर्क किया हुआ निर्णय होना चाहिए, और इसके साथ आवश्‍यकताओं को पूरा करने के लिए एक लिखित अनुसूची भी होनी चाहिए। एक व्यक्‍ति का अर्ज़ी-पत्र को ध्यान से पढ़ना और अपने दिल में यह निश्‍चित करना ज़रूरी है कि वह सच्चे दिल से आवश्‍यकताओं के लिए हाँ कह सकता है या नहीं।

निःसन्देह, इसमें अतिरिक्‍त प्रयास शामिल है। साल के दौरान कुछ महीने ऐसे होते हैं जो सुसमाचार प्रचार करने “की धुन में” लगने के लिए मदद करते हैं। (प्रेरि. १८:५) इनमें मार्च और अप्रैल के स्मारक महीने और वे महीने भी शामिल हैं जब सर्किट ओवरसियर कलीसिया से भेंट करता है। इस बात को समझते हुए कि अकसर इसका परिणाम प्रचुर आशिषें होती हैं, बहुत से प्रकाशक कुछ-कुछ कठोर अनुसूची का अनुसरण करने के लिए अपने आपको अनुशासित करते हैं ताकि वे इन ख़ास क्रियाकलापों के समय के दौरान प्रचार कार्य में अतिरिक्‍त हिस्सा ले सकें। (२ कुरि. ९:६) बहुत से प्रकाशक छुट्टियों के महीनों में और साल के दौरान किसी भी महीने में, जिसमें पांच पूर्ण साप्ताहांत हों, पायनियर कार्य करने के लिए ख़ास कोशिश करते हैं। परन्तु नाम देते समय, वे इस सिद्धांत को पूरा करने की ज़रूरत को समझते हैं कि ‘तुम्हारी बात हां की हां हो,’ और इस प्रकार वे जब भी सहयोगी पायनियर के तौर पर सेवा करते हैं उन प्रत्येक महीनों में वे ६० या उससे ज़्यादा घंटे रिपोर्ट करने की पूरी कोशिश करते हैं।—मत्ती ५:३७.

जो प्रकाशक शायद पायनियर कार्य न कर सकें, वे सहयोगी पायनियरों के साथ समय निश्‍चित करके उनके साथ काम करने के लिए अपने आपको उपलब्ध बना सकते हैं। जब कभी सम्भव हो, पायनियरों के साथ सेवकाई में अधिक लम्बे समय तक बाहर रहना अच्छा होगा। प्रकाशक जब पायनियरों को प्रातःकाल, दोपहर, या शाम के समय सहायता देते हैं तो वे इसका ख़ास मूल्यांकन करते हैं। पुनःभेंट करने और गृह बाइबल अध्ययन शुरू करने के लिए दूसरों के साथ काम करने का निमंत्रण पाकर सहयोगी पायनियर ख़ुश होते हैं। जो इस प्रकार सहयोगी पायनियरों को सहायता दे सकते हैं, वे ज़रूर उस बड़ी ख़ुशी की कटनी काटेंगे जो देने से मिलती है।—प्रेरि. २०:३५.

इतने सारे सहयोगी पायनियरों की परिश्रमिता का अधिक मूल्यांकन किया जाता है। वे लोग जो उन में शामिल हो सकते हैं, प्रचुर आशिषों की आशा कर सकते हैं। (नीति. १०:४) आप कब अगली बार एक सहयोगी पायनियर के तौर पर विस्तृत क्रियाकलाप के आनन्द में भाग ले सकते हैं?

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें