अपनी कलीसिया के जन सभा कार्यक्रम को पूर्ण समर्थन दीजिए
कुछ वर्ष पहले एक युवक को स्थानीय कलीसिया की सभाओं का इश्तहार करता हुआ एक पर्चा मिला। क्योंकि वह सत्य को ढूँढ रहा था, उसने उसी रविवार जन सभा में उपस्थित होने का निर्णय किया, और सभागृह में काफ़ी पहले आ गया। एक प्रकाशक ने स्नेही रूप से उसका अभिवादन किया, और वार्तालाप के दौरान, उसे एक बाइबल अध्ययन प्रस्तुत किया, जिसे उसने अस्वीकार किया। लेकिन, वह अच्छी तरह तैयार किए गए जन भाषण से इतना प्रभावित हुआ कि उसने अपना विचार बदल दिया, और सभा के बाद उसने बाइबल अध्ययन स्वीकार किया। इस युवक ने तेज़ प्रगति की और कई महीनों पश्चात् बपतिस्मा लिया। इस अनुभव से हम कम-से-कम तीन सहायक सबक़ सीख सकते हैं।
२ पहला, जन सभा का इश्तहार किया गया। क्या आप अपनी कलीसिया सभा कार्यक्रम का इश्तहार करने के लिए छपे हुए पर्चे प्रयोग करते हैं? जब अध्यक्ष अगले सप्ताह दिए जानेवाले जन भाषण के शीर्षक की घोषणा करता है, अपने क्षेत्र में उन लोगों के बारे में सोचिए जो विशेषकर उस विषय में दिलचस्पी दिखाएँगे, चाहे वे फ़िलहाल हमारा साहित्य पढ़ रहे हैं या नहीं। कुछ लोग पढ़ना पसंद नहीं करते, या पढ़ने में उन्हें बड़ी मुश्किल होती है, लेकिन एक शास्त्रीय विषय पर एक भाषण सुनने के लिए शायद वे इच्छुक हों।
३ दूसरा, उस नए आनेवाले का स्नेहपूर्ण स्वागत किया गया। यदि आप सभागृह में जल्द से जल्द आने की योजना बनाएँ, आप अपने भाइयों और बहनों साथ ही किसी भी दिलचस्पी रखनेवाले का अभिवादन कर सकेंगे। (इब्रा. १०:२४) यदि एक नया व्यक्ति पहली बार उपस्थित हो रहा है, उसे शायद यह पता नहीं कि किस बात की अपेक्षा करे। समझाइए कि हमारी सभाएँ गीत और प्रार्थना के साथ शुरू होती हैं, और उसे बताइए कि सभा कैसे संचालित की जाएगी। यदि उचित हो, तो उसे अपने साथ बैठने का आमंत्रण दीजिए ताकि आप अपनी बाइबल और गीत-पुस्तक उसके साथ बाँट सकें। जब सभा समाप्त हो जाती है तो जो प्रश्न शायद उसे हों आपके साथ उनकी चर्चा करने के लिए उसे आमंत्रित कीजिए।
४ तीसरा, भाषण अच्छी तरह तैयार किया गया था। जिन्हें सार्वजनिक वक्ताओं के तौर पर कलीसिया का प्रतिनिधित्व करने का विशेषाधिकार प्राप्त है वे विषय को तैयार करने और दोहराने में अनेकों घंटे बिताते हैं ताकि श्रोतागण को अधिक प्रेम और भले कामों के लिए उस्काएँ। हम सभी आज दबाव के अधीन हैं, और धीरज धरने में हमारी मदद के लिए परमेश्वर के वचन की स्फूर्तिदायक सच्चाइयों की ही आज हमें ज़रूरत है। निश्चय ही, जन भाषण चाहे कितना भी शिक्षाप्रद क्यों न हो, व्यक्तिगत रूप से वह हमारे लिए थोड़े ही मूल्य का होगा जब तक कि हम कही गयी बात पर अच्छी तरह ध्यान न दें। क्या कभी-कभी भाषण के दौरान ध्यान लगाना आपके लिए मुश्किल होता है? संक्षिप्त नोटस् लेना सहायक हो सकता है, ठीक वैसे जैसे हम अकसर हमारे अधिवेशनों में करते हैं। जब प्रत्येक शास्त्रीय पाठ पढ़ा और समझाया जाता है तब निश्चित कीजिए कि आप अपनी बाइबल में उसे देखें।
५ संस्था ने एक व्यापक विभिन्नता के शास्त्रीय विषयों पर जन भाषण प्रदान किए हैं। प्रिसाइडिंग ओवरसियर या उसके द्वारा नियुक्त भाई के द्वारा कार्य करते हुए, प्राचीनों का निकाय कलीसिया के जन सभा कार्यक्रम का समन्वयन करता है। संस्था द्वारा दिए गए विषयों को सामयिक स्थानीय ज़रूरतों को सम्बोधित करने के लिए चुना जाता है। इस अत्यावश्यक जानकारी में से कोई भी नहीं चूकिए, और अपनी कलीसिया की साप्ताहिक जन सभा को पूर्ण समर्थन दीजिए।