ज़िला अधिवेशन में नई पुस्तक के विमोचन से सभी रोमांचित
नई पुस्तक परमेश्वर के ज्ञान को विशिष्ट करती है
हमारे “आनन्दित स्तुतिकर्ता” ज़िला अधिवेशन के संपूर्ण कार्यक्रम से हम कितने आनन्दित थे! शनिवार की दोपहर हमारे आनन्द का ठिकाना न रहा जब हमने नई पुस्तक, ज्ञान जो अनन्त जीवन की ओर ले जाता है, के बारे में की गई घोषणा और उसके बाद उससे सम्बन्धित जानकारी को सुना। पृथ्वी के अरबों लोगों को उस ज्ञान की ज़रूरत है जो केवल परमेश्वर दे सकता है—परमेश्वर का और उसके पुत्र, यीशु मसीह का ज्ञान।—नीति. २:१-६; यूह. १७:३.
२ कितनी सजीवता से वक्ता ने पुस्तक के भागों का वर्णन किया! आकर्षक अध्याय शीर्षक, व्यावहारिक चित्र, सच्चाई का सकारात्मक प्रस्तुतिकरण, सरल सवाल, और प्रत्येक अध्याय के अन्त में, “अपने ज्ञान को जाँचिए” शीर्षकवाला एक बक्स, इसकी कुछ विशेषताओं में से हैं जो कि उन सभी को जो इसे पढ़ेंगे आकर्षित करेंगीं। लेकिन हमारे बाइबल विद्यार्थी ख़ास तौर पर इसका लाभ उठाएँगे, जैसे-जैसे वे बाइबल की शिक्षाओं के मूल सिद्धान्तों को शीघ्रता से सीखते हैं।
३ शनिवार और रविवार के समाप्ति भाषणों के दौरान, हमें इस नई पुस्तक का इस्तेमाल करते हुए पारिवारिक अध्ययन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया था। अब तक, हम संभवतः इसके अंतर्विषयों से परिचित हो चुके होंगे। निःसंदेह आपने इस नई पुस्तक को क्षेत्र में प्रस्तुत करते समय मन में रखने के लिए मुद्दों पर भी चर्चा की होगी।
४ पुनर्विचार के लिए मुद्दे: आप शायद याद करें कि विषय “मानवजाति को परमेश्वर के ज्ञान की ज़रूरत क्यों है” को प्रस्तुत करते समय वक्ता ने अनेक मुद्दों पर ज़ोर दिया, जिनमें निम्नलिखित मुद्दे भी शामिल थे: (१) जब आप इस पुस्तक को अध्ययन संचालित करने के लिए इस्तेमाल करते हैं, अतिरिक्त विचारों को जो मुख्य मुद्दों को धुँधला कर सकते हैं, बीच में लाना बुद्धिमानी नहीं होगी; केवल उसी बात को समझाने पर ध्यान केन्द्रित कीजिए जिसे पुस्तक प्रत्येक अध्याय में सिद्ध कर रही है। (२) अध्याय ज़्यादा लम्बे नहीं हैं जिससे सामान्यतः आप हर बार अध्ययन करते समय एक अध्याय को पूरा कर सकेंगे। (३) प्रत्येक अध्याय के अन्त में, “अपने ज्ञान को जाँचिए” शीर्षकवाले बक्स में दिए गए सवाल एक संक्षिप्त पुनर्विचार प्रस्तुत करेंगे।
५ बाइबल अध्ययनों में इस्तेमाल कीजिए: अनेक प्रकाशकों ने पूछा है कि क्या उनके बाइबल अध्ययनों में पहली पुस्तक को छोड़ इस नई पुस्तक को शुरू करना उचित होगा। आप जिस पुस्तक से अभी अध्ययन कर रहे हैं यदि उसमें काफ़ी आगे पहुँच चुके हैं, तो उस प्रकाशन का अध्ययन पूरा करना व्यावहारिक होगा। अन्यथा, इस बात की सिफ़ारिश की जाती है कि आप ज्ञान पुस्तक से अध्ययन शुरू करें। यदि आपने एक बाइबल अध्ययन को एक ब्रोशर अथवा एक ट्रैक्ट से शुरू किया था, तो उचित समय पर इस पुस्तक को पेश कीजिए और अध्ययन के लिए इसका प्रयोग कीजिए। ज्ञान पुस्तक को इस्तेमाल करने के बारे में अधिक जानकारी आनेवाले महीनों में हमारी राज्य सेवकाई में प्रकाशित होगी।
६ यहोवा ने हमें दूसरों को उस ज्ञान के बारे में, जो अनन्त जीवन की ओर ले जाता है, सिखाने में मदद देने के लिए यह नई पुस्तक प्रदान की है। अब हमें अच्छी तैयारी करने की और जो काम आगे किया जाना है उसमें पूरा भाग लेने की ज़रूरत है।