१९९६ के ईश्वरशासित सेवकाई स्कूल से लाभ उठाइए—भाग ३
प्रेरित पौलुस चाहता था कि उसके भाई उसकी ओर से प्रार्थना करें ताकि वह सुसमाचार को हियाव से बोलने की योग्यता प्राप्त कर सके। (इफि. ६:१८-२०) हम वही योग्यता विकसित करना चाहते हैं। ऐसी योग्यता पाने के लिए, हम ईश्वरशासित सेवकाई स्कूल द्वारा प्रदान की गई मदद की क़द्र करते हैं, जिसमें सभा में उपस्थित होनेवाले योग्य जनों को नाम दर्ज़ करवाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।
२ विद्यार्थी होने के नाते, हमारी बोलने और सिखाने की योग्यताओं को सुधारने में हमें मदद देने के लिए हम व्यक्तिगत सलाह पाते हैं। (नीति. ९:९) हम उस सलाह को सुनने से भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं जो दूसरे विद्यार्थी पाते हैं और जो हम सीखते हैं उसे ख़ुद पर लागू कर सकते हैं। जब हम एक नियुक्ति की तैयारी करते हैं, तब यह निश्चित करने के लिए कि हमारी उसकी व्याख्या यथार्थ है, हमें मूल विषय-वस्तु का ध्यानपूर्वक अध्ययन करना चाहिए। मुख्य मुद्दों और शास्त्रवचनों को जिन्हें हम इस्तेमाल करते हैं संपूर्ण विषय के विकास में ठीक बैठना चाहिए। यदि नियुक्ति में दूसरा व्यक्ति शामिल है, तो स्कूल में प्रस्तुत करने से काफ़ी पहले इसका पूर्वाभ्यास किया जाना चाहिए। जैसे-जैसे हम प्रगति करते जाते हैं, हस्तलिखित वार्ता के बजाय नोट्स का इस्तेमाल करते हुए, तात्कालिक रीति से बोलने का प्रयास किया जाना चाहिए।
३ सभी लोगों को जिनकी स्कूल में नियुक्तियाँ हैं उन्हें जल्दी आना चाहिए, अपनी भाषण सलाह परची स्कूल ओवरसियर को देनी चाहिए, और सभागृह में आगे बैठना चाहिए। बहनों को पहले ही स्कूल ओवरसियर को अपनी सेटिंग बता देनी चाहिए और यह भी कि वे अपना भाग खड़े होकर करेंगी अथवा बैठकर। इन तरीक़ों से सहयोग देना एक निर्बाध कार्यक्रम में योगदान देता है और जो मंच संचालन कर रहे हैं उन्हें सभी चीज़ों की पहले से तैयारी करने में मदद देता है।
४ नियुक्ति क्र. २ की तैयारी करना: बाइबल पठन का एक उद्देश्य विद्यार्थी की पढ़ने की अपनी योग्यता को सुधारने में मदद देना है। यह सर्वोत्तम रीति से कैसे किया जा सकता है? विषय सामग्री को बारंबार ज़ोर से पढ़ना उसमें महारत पाने का सर्वोत्तम तरीक़ा है। किसी अपरिचित शब्द के अर्थ और सही उच्चारण को सीखने के लिए, विद्यार्थी को एक शब्दकोश में उन्हें देखना चाहिए। यह शायद शब्दकोश में उपयोग किए गए उच्चारण के चिन्हों के अर्थ से परिचित होने की भी माँग करे।
५ नया संसार अनुवाद (अंग्रेज़ी) बाइबल में पाए गए व्यक्तिगत नामों और असामान्य शब्दों को अंग्रेज़ी में उच्चारित करने में सहायता प्रदान करता है। शब्दों को अक्षरों में विभक्त करने और स्वराघात चिन्ह प्रदान करने के द्वारा यह ऐसा करता है। [“हर एक पवित्रशास्त्र परमेश्वर की प्रेरणा से रचा गया है और लाभदायक है” (अंग्रेज़ी), पृष्ठ ३२५-६, अनुच्छेद २७-८ देखिए।] नियमानुसार, स्वराघात चिन्ह से पहले आनेवाला अक्षर ज़्यादा ज़ोर पाता है। यदि स्वराघातित अक्षर एक स्वर से समाप्त होता है, तो स्वर का उच्चारण दीर्घ होता है। यदि एक अक्षर व्यंजन से समाप्त होता है, तो उस अक्षर का स्वर छोटा होता है। [(Sa’lu) सेलु की (Sal’lu) साल्लु से तुलना कीजिए।] अपनी बाइबल पठन नियुक्तियों को तैयार करने के लिए, कुछ भाई संस्था के ऑडियोकैसेट सुनते हैं।
६ माता-पिता अपने छोटे बच्चों को पठन नियुक्ति की तैयारी में मदद कर सकते हैं। इसमें, जब बच्चा पूर्वाभ्यास करता है तब सुनना और उसके बाद उसे सुधार करने के लिए सहायक सुझाव देना शामिल हो सकता है। निर्धारित समय संक्षिप्त प्रस्तावना के लिए और ऐसी उचित समाप्ति के लिए अनुमति देता है जो कि मुख्य मुद्दों को लागू करती है। इस प्रकार विद्यार्थी तात्कालिक रीति से बोलने की योग्यता विकसित करता है।
७ भजनहार ने प्रार्थनापूर्वक बिनती की: “हे प्रभु, मेरा मुंह खोल दे तब मैं तेरा गुणानुवाद कर सकूँगा।” (भज. ५१:१५) ऐसा हो कि ईश्वरशासित सेवकाई स्कूल में हमारा हिस्सा लेना इसी इच्छा को संतुष्ट करने में हमारी मदद करे।