वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • km 4/96 पेज 1
  • दिन रात पवित्र सेवा कीजिए

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • दिन रात पवित्र सेवा कीजिए
  • हमारी राज-सेवा—1996
  • मिलते-जुलते लेख
  • खुशखबरी सुनानेवाले सेवक
    यहोवा की मरज़ी पूरी करने के लिए संगठित
  • नए व्यक्‍तियों को प्रगति करने में मदद कीजिए
    हमारी राज-सेवा—1993
  • अप्रैल—“परिश्रम और यत्न” करने का समय
    हमारी राज-सेव—2001
  • भलाई करने में उत्साही!
    हमारी राज-सेवा—2003
और देखिए
हमारी राज-सेवा—1996
km 4/96 पेज 1

दिन रात पवित्र सेवा कीजिए

हमें एक असाधारण विशेषाधिकार दिया गया है। वह है यहोवा के साक्षी होने का विशेषाधिकार। हम सुसमाचारकों के विश्‍वव्यापी संगठन का भाग हैं जिसे यहोवा अब तक के सबसे महान राज्य-उद्‌घोषणा के कार्य को पूरा करने के लिए इस्तेमाल कर रहा है! (मर. १३:१०) हमारे समय की अत्यावश्‍यकता को मद्देनज़र रखते हुए, क्या हम इस कार्य में जितना संभव हो उतना हिस्सा ले रहे हैं?

२ हम नहीं जानते कि अंततः कितने लोग हमारे प्रचार के प्रति अनुक्रिया दिखाएँगे। यहोवा हमें आश्‍वस्त करता है कि यह एक “बड़ी भीड़” होगी, जो सभी अपने ‘दिन रात उस की पवित्र सेवा करने’ के द्वारा पहचाने जाते हैं। (प्रका. ७:९, १५) वे पचास लाख से अधिक साक्षी जो पहले ही परमेश्‍वर की सेवा में व्यस्त हैं, मात्र सुनने में दिलचस्पी रखनेवाले लोग नहीं हैं, ना ही वे मात्र सभा में उपस्थित होनेवाले लोग हैं। वे कार्य करनेवाले लोग हैं जो संसार-भर में सुसमाचार की उद्‌घोषणा करते हैं!

३ हर रोज़, या तो क्षेत्र सेवा में या अनौपचारिक रूप से यहोवा की स्तुति करने के लिए मौक़े होते हैं। उस शानदार साक्षी के बारे में सोचिए जो दी जा सकती है यदि हम में से प्रत्येक व्यक्‍ति हर रोज़ मात्र एक व्यक्‍ति के साथ सच्चाई बाँटने की पहल करे। यहोवा के लिए हमारे मूल्यांकन से हमें उत्साह के साथ उसके बारे में बोलने के लिए प्रेरित होना चाहिए।—भज. ९२:१, २.

४ पवित्र सेवा करने में दूसरों की मदद कीजिए: यहोवा ने हमें वृद्धि की आशीष देना जारी रखा है। (हाग्गै २:७) भारत में गत सेवा वर्ष के दौरान, प्रत्येक महीने औसतन १३,१०५ गृह बाइबल अध्ययन संचालित किए गए। इन लोगों के साथ अध्ययन करने का हमारा लक्ष्य है यीशु के शिष्य बनने में उनकी मदद करना। (मत्ती २८:१९, २०) उनमें से अनेकों ने सभाओं में नियमित रूप से उपस्थित होने के द्वारा पहले ही उत्तम प्रगति कर ली है। उन्होंने अपने परिचितों के साथ “परमेश्‍वर के बड़े बड़े कामों” के बारे में बात करना शुरू कर दिया है, जिनके बारे में उन्होंने सीखा है। (प्रेरि. २:११) क्या अब उन्हें जन सेवकाई में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जा सकता है?

५ अप्रैल के दौरान हमें ऐसे नए जनों को जो योग्य ठहरते हैं, क्षेत्र सेवा में हमारे साथ शामिल होने के लिए आमंत्रित करने का विशेष प्रयास करना चाहिए। क्या आपके विद्यार्थी ने ऐसा करने की इच्छा व्यक्‍त की है? यदि हाँ, तो क्या वह शास्त्रीय माँगों को पूरा करता है? (हमारी सेवकाई, अंग्रेज़ी पुस्तक, पृष्ठ ९७-९ देखिए।) जब वह विद्यार्थी क्षेत्र सेवा में भाग लेने की इच्छा रखता है, तो प्रिसाइडिंग ओवरसियर के साथ उसकी संभावनाओं की चर्चा कीजिए, जो विषय पर जाँच करने के लिए दो प्राचीनों का प्रबन्ध करेगा। यदि विद्यार्थी बपतिस्मा-रहित प्रकाशक के तौर पर स्वीकार किए जाने के लिए योग्य होता है, तो उसे क्षेत्र में आपके साथ शामिल होने के लिए आमंत्रित कीजिए। सेवा ओवरसियरों और पुस्तक अध्ययन संचालकों को ऐसे जनों की मदद करने के लिए विशेषकर सतर्क होना चाहिए जो अप्रैल में शायद प्रकाशक बनने के लिए योग्य हों।

६ माता-पिता विचार कर सकते हैं कि उनके बच्चे बपतिस्मा-रहित प्रकाशक बनने के लिए योग्य हैं या नहीं। (भज. १४८:१२, १३) यदि आपका बच्चा राज्य सेवा में अपने आपको व्यक्‍त करने की इच्छा रखता है और वह अच्छे आचरण का है, तो आप शायद स्थिति पर चर्चा करने के लिए सेवा कमेटी के किसी एक प्राचीन के पास जाएँ। आपसे और बच्चे से मुलाक़ात करने के बाद, दो प्राचीन यह निर्धारित करेंगे कि वह प्रकाशक के तौर पर गिने जाने के लिए योग्य है या नहीं। जब बच्चे परमेश्‍वर की स्तुति करने में हमारे साथ हो लेते हैं तो आनन्द करने के लिए ख़ास कारण होता है!

७ केवल यहोवा हमारी पवित्र सेवा के योग्य है। (लूका ४:८) ऐसा हो कि हम में से प्रत्येक व्यक्‍ति उसकी “बहुत” स्तुति करने के अपने अद्‌भुत विशेषाधिकार को इस्तेमाल करे।—भज. १०९:३०; ११३:३.

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें