सभी प्यासे लोगों को आमंत्रण दीजिए
जैसे भविष्यवक्ता आमोस ने पूर्वबताया, आज मानव परिवार को ‘पानी की प्यास नहीं, परन्तु यहोवा के वचनों के सुनने ही की प्यास’ है। (आमो. ८:११) आध्यात्मिक रूप से इस सूखाग्रस्त स्थिति में लोगों की मदद करने के लिए, हम आज्ञाकारी मनुष्यों को पाप व मृत्यु से छुड़ाने के लिए परमेश्वर के प्रबंधों के बारे में उन्हें बताते हैं, जिन्हें प्रकाशितवाक्य के आख़िरी अध्याय में “जीवन के जल की एक नदी” के रूप में चित्रित किया गया है। हमारे पास धार्मिकता के प्यासे सभी लोगों को “जीवन का जल सेंतमेंत ले” जाने का निमंत्रण देने का विशेषाधिकार है। (प्रका. २२:१, १७) हम फरवरी में ऐसा कैसे कर सकते हैं? आप पृथ्वी पर परादीस में सर्वदा जीवित रह सकते हैं पुस्तक या आधी-क़ीमत अथवा ख़ास दर में पेश किए जाने के लिए सूचिबद्ध कोई भी पुराने प्रकाशन को पेश करने के द्वारा। जहाँ ऐसी कोई भी पुस्तक स्थानीय भाषा में उपलब्ध नहीं है, वहाँ ज्ञान जो अनन्त जीवन की ओर ले जाता है अथवा पारिवारिक सुख का रहस्य पुस्तक पेश की जा सकती है। आप शायद इन प्रस्तुतियों का आज़माना चाहें:
२ चूँकि अनेक लोग स्वास्थ्य संबंधी विषयों के बारे में चिंतित हैं, आपको शायद यह प्रस्तावना प्रभावकारी लगे:
▪ “अनेक लोग अच्छी स्वास्थ्य देखरेख की बढ़ती दर के बारे में चिंतित हैं। शायद आपने इस विषय पर कुछ विचार किया होगा। [प्रतिक्रिया के लिए रुकिए।] क्या इस समस्या का कोई स्थायी हल है? [उसे जवाब देने दीजिए।] देखिए, यहाँ एक शानदार प्रत्याशा है।” प्रकाशितवाक्य २१:३, ४ पढ़िए। फिर सर्वदा जीवित रहना पुस्तक खोलकर पृष्ठ १६२ का चित्र दिखाइए, और पृष्ठ १६४ पर दिए गए १७ व १८ अनुच्छेदों का इस्तेमाल करते हुए इसे समझाइए। समाप्ति में कहिए: “यह प्रकाशन इस पर चर्चा करता है कि ऐसी परिस्थितियाँ कैसे और कब आनेवाली हैं।” पुस्तक पेश कीजिए और लौटने का प्रबंध कीजिए।
३ पुनःभेंट करते वक़्त, आप अपनी पिछली चर्चा को यह कहते हुए आगे बढ़ा सकते हैं:
▪ “पिछली दफ़े जब मैं यहाँ आया था, तब हमने स्वास्थ्य समस्याओं के स्थायी हल के बारे में बातें की थीं। क्या आपको लगता है कि ऐसा समय कभी आएगा जब कोई भी व्यक्ति बीमार नहीं होगा? [प्रतिक्रिया के लिए रुकिए।] इस उल्लेखनीय कथन पर ध्यान दीजिए।” यशायाह ३३:२४ पढ़िए। उसके बाद माँग ब्रोशर के पाठ ५ खोलिए, और अनुच्छेद ५-६ पर चर्चा कीजिए। साथ ही पाठ की शुरूआत में दिए गए संबंधित सवाल पूछिए और चंद उद्धृत शास्त्रवचनों को पढ़िए। उल्लेख कीजिए कि बीमारी व मृत्यु का हटाया जाना, पृथ्वी के लिए परमेश्वर के मूल उद्देश्य की पूर्ति का एक भाग है। उसी पाठ के अनुच्छेद १-४ और ७ पर चर्चा करने के लिए लौटने का प्रबंध कीजिए।
४ यदि किसी की असमय मृत्यु की ताज़ा ख़बर लोगों के मन में बसी हुई है, तो आप शायद इस प्रस्तावना को आज़माएँ:
▪ “आपने शायद इसके [चर्चित ख़बर का ज़िक्र कीजिए] बारे में सुना होगा। जब किसी की यूँ असमय मौत हो जाती है, तब अनेक जन सोचते हैं कि मृतकों के परिवारों को कौन-सी सांत्वना दी जा सकती है। आप क्या सोचते हैं?” जवाब के लिए रुकिए। फिर ज्ञान पुस्तक का पृष्ठ ८६ खोलिए और वहाँ दिया गया पुनरुत्थान का दृश्य दिखाइए। आगे कहिए: “अनेक लोग यह जानकर चकित हो जाते हैं कि दोनों, धर्मी और अधर्मी लोगों को पृथ्वी पर परादीस में वापस जीवित किया जाएगा। [पृष्ठ ८७ में अनुच्छेद १७ पर उद्धृत प्रेरितों २४:१५ पढ़िए, और फिर उस अनुच्छेद में दी गयी व्याख्या दीजिए।] यह पुस्तक भविष्य के लिए परमेश्वर के उद्देश्य के बारे में और भी बहुत सारी रोचक बारीकियों की चर्चा करती है। मेरा सुझाव है कि आप एक प्रति लें और इसे पढ़ें।” लौटने का प्रबंध कीजिए और यह लिख लीजिए कि उस व्यक्ति की विशेष रुचियाँ व चिंता के विषय क्या हैं।
५ जब आप उनसे फिर भेंट करते हैं, तब गृहस्वामी के अनुरूप अपनी प्रस्तुति तैयार कीजिए। आप शायद यह कहें:
▪ “पिछली बार जब हमने बातें की थीं, तब पृथ्वी के लिए परमेश्वर के उद्देश्य के बारे में आपने जो टिप्पणी की, वह मुझे बहुत अच्छी लगी। [उसके द्वारा की गयी टिप्पणी को दोहराइए।] मैंने उसी पर कुछ विषय ढूँढ़ निकाले जो मेरे ख़्याल से आपको रोचक लगेंगे।” माँग ब्रोशर का पाठ ५ खोलिए। गृहस्वामी का ध्यान जब तक बना रहता है, तब तक उस पाठ से जितना ज़्यादा पढ़ सकते हैं उतने अनुच्छेद पढ़िए। पाठ पर आगे चर्चा करने के लिए वापस आने का समय तय कीजिए, और गृहस्वामी को परची दीजिए जिसमें कलीसिया के सभा-समयों की जानकारी दी गयी है। जन सभा के बारे में समझाइए, और उसे हाज़िर होने का निमंत्रण दीजिए।
६ पुरानी पुस्तकें पेश करते वक़्त, यदि आप ट्रैक्ट में दिए गए विषय को लेकर एक सरल प्रस्तावना देना पसंद करते हैं, तब आप शायद यह कहें:
▪ “मैं चाहूँगा कि आप इस ट्रैक्ट को लें जिसका शीर्षक है एक शान्तिपूर्ण नए संसार में जीवन।” उसे गृहस्वामी के हाथों में दे दीजिए और जब आप पहला अनुच्छेद पढ़ते हैं, तब उसे आपके साथ-साथ अपने ट्रैक्ट में देखने के लिए कहिए। इंतज़ार कीजिए ताकि वह उठाए गए सवालों के जवाब दे सके। दूसरा अनुच्छेद पढ़िए और फिर जो भी पुस्तक आप पेश कर रहे हों उसमें परादीस की तस्वीर दिखाइए। आगे कहिए: “यह पुस्तक भविष्य के लिए बाइबल की अद्भुत प्रतिज्ञाओं के बारे में और भी ज़्यादा जानकारी देती है।” पुस्तक पेश कीजिए और लौटने का प्रबंध कीजिए।
७ यदि हम दूसरों को आकर्षक आमंत्रण देते हैं तो इससे वे जीवन के जल की ओर आने के लिए प्रेरित होंगे, जिसे यहोवा अब उपलब्ध करा रहा है। इसीलिए, आइए हम सभी प्यासे लोगों से कहें, “आ”!—प्रका. २२:१७.