नौजवानो—अपने स्कूल से पूरा-पूरा लाभ उठाओ
गर्मियों की छुट्टियों के बाद फिर से स्कूल जाना आपको कैसा लग रहा है? क्या आप स्कूल के एक और साल से फायदा ले रहे हैं? क्या आप स्कूल में मिलनेवाले मौकों का लाभ उठाएँगे ताकि आप अपनी क्लास के बच्चों और टीचरों में सच्चाई की खुशबू फैला सकें? हमें यकीन है कि आप स्कूल में अच्छे से अच्छा करने की इच्छा रखते हैं।
२ एक अच्छा विद्यार्थी बनिए: अगर आप पहले से ही अच्छी तैयारी करके अपनी क्लासों में हाज़िर होते हैं और पूरा-पूरा ध्यान देते हैं तो यह बाद में आपके बहुत काम आएगा। जो होमवर्क दिया जाता है, उसे मेहनत से पूरा कीजिए लेकिन स्कूल के कामों को परमेश्वर के काम में बाधा मत बनने दीजिए।—फिलि. १:१०.
३ यहोवा के साक्षी और शिक्षा ब्रोशर को पढ़कर स्कूल के साल की शुरूआत कीजिए। फिर चाहिए कि आप या आपके माता-पिता इसकी एक-एक कॉपी हरेक टीचर को दें। फिर बताइए कि अगर उनका कोई सवाल है तो उसका जवाब उन्हें मिल जाएगा। ऐसा करने से वे आपके उसूलों और विश्वासों को बेहतर रीति से समझ सकेंगे और जब आप अपने उसूलों पर चलते हैं तब वे आपको सहयोग दे सकेंगे। इससे टीचरों को इस बात की भी तसल्ली होगी कि जब वे आपको इतनी फायदेमंद शिक्षा देते हैं तो आप और आपके माता-पिता भी उन्हें सहयोग देने की इच्छा रखते हैं।
४ एक अच्छा साक्षी बनिए: क्यों न स्कूल को गवाही देने का अपना खास क्षेत्र समझें? स्कूल के आनेवाले महीनों के दौरान आपको गवाही देने के बहुत-से अच्छे मौके मिलेंगे। आपके पास ऐसा बढ़िया आध्यात्मिक ज्ञान है जिसे बाँटने से न केवल ‘आपका बल्कि आपके सुननेवालों का भी उद्धार’ हो सकता है। (१ तीमु. ४:१६) अपने अच्छे मसीही चालचलन से और मौका देखकर गवाही देने से आपके साथ-साथ दूसरों को भी फायदा पहुँचेगा।
५ एक जवान भाई ने स्कूल में अपने साथियों को गवाही दी। दिलचस्पी दिखानेवालों में एक लड़का कैथोलिक था, दूसरा नास्तिक था जो परमेश्वर में विश्वास करनेवालों का हमेशा मज़ाक उड़ाया करता था और एक ऐसा लड़का था जो खूब सिगरेट और शराब पीता था। इस जवान भाई ने समर्पण करने और बपतिस्मा लेने में कुल मिलाकर अपने १५ साथियों की मदद की!
६ इसलिए नौजवानो, दिल लगाकर पढ़ाई करो और अपने इस अनोखे गवाही के क्षेत्र में अच्छी तरह गवाही दो। इस तरह आप स्कूल से पूरा-पूरा लाभ उठाएँगे।