अगुवाई करनेवाले ओवरसियर—सेक्रेटरी
कलीसिया में “सारी बातें सभ्यता और क्रमानुसार की जाएं” इस बात का ध्यान रखने में सेक्रेटरी खास ज़िम्मेदारी निभाता है। (१ कुरि. १४:४०) कलीसिया की सर्विस कमेटी का सदस्य होने के नाते वह कलीसिया की सारी चिट्ठी-पत्रियों का और ज़रूरी दस्तावेज़ों का रिकॉर्ड रखता है। हालाँकि सेक्रेटरी का काम लोगों को उतना नज़र नहीं आता जितना कि दूसरे प्राचीनों का, फिर भी उसके काम की बहुत अहमियत है और हम इसकी कदर करते हैं।
२ संस्था से या दूसरे जगहों से पत्र सेक्रेटरी को मिलते हैं जो इस बात का ध्यान रखता है कि ज़रूरी पत्रों का जल्द-से-जल्द जवाब दिया जाए। यह देखना भी उसका काम है कि हर पत्र सभी प्राचीनों को पढ़ने के लिए मिले। फिर वह इन्हें फाइल कर देता है। मैगज़ीन और लिट्रेचर ऑडर के सभी फॉर्मों की जाँच करने के बाद वह उन्हें संस्था को भेज देता है। अकाउंटस् और सब्सक्रिप्शन सँभालनेवाले भाई उसकी निगरानी में काम करते हैं और अधिवेशन से संबंधित मामले भी वही देखता है।
३ सेक्रेटरी को छः तारीख तक क्षेत्र सेवा की रिपोर्ट संस्था को भेजनी होती है, इसलिए ज़रूरी है कि हम सभी महीने के अंत तक याद से अपनी क्षेत्र सेवा की रिपोर्ट डाल दें। फिर वह कलीसिया के पब्लिशर रिकॉर्ड कार्डों में सबकी रिपोर्ट लिख देता है। कोई भी प्रकाशक अपना रिकॉर्ड जानने के लिए उससे पूछ सकता है।
४ जब दूसरी कलीसिया से कोई प्रकाशक आता है तब सेक्रेटरी उस कलीसिया के प्राचीनों से प्रकाशक के पब्लिशर रिकॉर्ड कार्ड और परिचय पत्र के लिए निवेदन करता है या कार्ड और पत्र खुद भेजता है जब कोई उसकी कलीसिया छोड़कर जाता है।—आवर मिनिस्ट्री, पेज १०४-५.
५ वह कलीसिया के पायनियरों के काम की जानकारी रखता है और प्राचीनों को, खासकर सर्विस ओवरसियर को ऐसी किसी भी समस्या के बारे में बताता है जिसका सामना एक पायनियर कर रहा है। वह बुक स्टडी लेनेवाले सभी भाइयों को अनियमित प्रकाशकों की जानकारी देता है। सेक्रेटरी और सर्विस ओवरसियर दोनों मिलकर ऐसे प्रकाशकों की मदद करने की कोशिश करते हैं जो ठंड़े पड़ गए हैं।—हमारी राज्य सेवकाई, (अंग्रेज़ी) दिसंबर १९८७, पेज १.
६ आइए हम सेक्रेटरी के काम की कदर करें और अपनी तरफ से उसकी मदद करने की पूरी कोशिश करें ताकि वह भण्डारी होने की अपनी ज़िम्मेदारी आसानी से निभा सके।—१ कुरि. ४:२.