प्रश्न पेटी
● जब एक प्रकाशक दूसरे क्षेत्र में स्थानान्तरित होता है, तब एक नयी मण्डली में इस स्थानान्तरण की मदद के लिए क्या किया जाना चाहिए?
जैसे ही एक प्रकाशक कोई दूसरी मण्डली से आता है, मण्डली सचिव को उस प्रकाशक से पहली मण्डली का नाम और उस मण्डली के सचिव का नाम और पता प्राप्त करना चाहिए। उन्हें फिर उस मण्डली के सचिव को लिखना है और उस मण्डली से प्रकाशक रेकॉर्ड कार्ड और एक परिचय पत्र का निवेदन करना चाहिए। यह निवेदन पानेवाले सचिव को तुरन्त उत्तर देना चाहिए।—ऑर्गनाइज्ड टु अकंप्लिश अवर मिनिस्ट्री, पृष्ठ १०४-५ देखें।
निवासस्थान बदलनेवाला प्रकाशक यह निश्चित करने के द्वारा सहयोग दे सकता है कि उसके पास उस मण्डली का और उस मण्डली के सचिव का सही नाम और पता पास हो जिसे वह छोड़नेवाला है। तो फिर नयी मण्डली में उसके आने के बाद, यह जानकारी वहाँ के सचिव के पास दी जा सकती है ताकि वह तुरन्त उसके अनुसार कार्य कर सकता है। क्षेत्र सेवकाई रिपोर्ट जो नयी मण्डली को दी जाती हैं तब तक रखी जा सकती हैं जब तक रेकॉर्ड कार्ड प्राप्त किया जाता है। इसके बाद उस प्रकाशक का कार्य उस रेकॉर्ड कार्ड पर लिखा जा सकता है और मण्डली की अगली मासिक रिपोर्ट में शामिल किया जा सकता है।
कुछ परिस्थितियों में प्रकाशक उस मण्डली के सचिव का नाम और पता पहले से जानता होगा जहाँ वह जाना चाहता है। अगर ऐसा है, प्राचीनों को एक निवेदन का इंतज़ार करने की ज़रूरत नहीं है। प्रकाशक के कार्य का रेकॉर्ड और एक परिचय पत्र उस मण्डली के सचिव को तुरन्त दिया जा सकता है जहाँ वह जानेवाला है।