अगुवाई करनेवाले ओवरसियर —वॉचटावर स्टडी कंडक्टर
प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है। यह पत्रिका एक मुख्य ज़रिया है जिससे “विश्वासयोग्य और बुद्धिमान दास” हमें “समय पर” आध्यात्मिक भोजन देता है। (मत्ती २४:४५) वॉचटावर स्टडी चलानेवाले प्राचीन पर बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी है कि वह एक काबिल शिक्षक की तरह सिखाए और मसीही ज़िंदगी जीने में अच्छी मिसाल रखे।—रोमि. १२:७; याकू. ३:१.
२ अच्छी तरह सिखाने के लिए, वॉचटावर स्टडी कंडक्टर को हर हफ्ते के लेख की तैयारी पूरी लगन से करनी चाहिए। वह ऐसा प्रार्थना के ज़रिए परमेश्वर की मदद माँगकर और बहुत ध्यान लगाकर करता है। उसकी पूरी कोशिश रहती है कि पढ़े जानेवाले लेख का असर हमारे दिल पर हो। उसकी इस कोशिश से पता चलता है कि उसे कलीसिया में सच्ची दिलचस्पी है। वह लेख के खास मुद्दों पर ज़ोर देता है और यह समझने में हमारी मदद करता है कि इन मुद्दों का लेख के उद्देश्य से क्या संबंध है।
३ अगर वह लेख की अच्छी तैयारी करना चाहता है तो यह भी ज़रूरी है कि दिए गए सभी शास्त्रवचनों को पढ़कर देखे ताकि यह जान सके कि वे कैसे लागू होते हैं। वह स्टडी के दौरान कलीसिया को बाइबल का अच्छी तरह इस्तेमाल करने का प्रोत्साहन देता है और इस तरह वह परमेश्वर के वचन की अहमियत बताता है। कलीसिया द्वारा दिए जानेवाले जवाबों में अगर कोई खास मुद्दा छूट जाता है या किसी खास शास्त्रवचन को नहीं समझाया जाता है तो वह कलीसिया से ऐसा सवाल पूछता है ताकि उस मुद्दे या वचन पर गौर किया जा सके। इस तरह सही अर्थ समझने में और यह देखने में वह हमारी मदद करता है कि सीखी हुई बातों को ज़िंदगी में कैसे अमल में लाएँ।
४ वॉचटावर स्टडी कंडक्टर सिखाने की अपनी काबिलियत को सुधारने की कोशिश करता रहता है। खुद ज़्यादा बोलने के बजाय वह हमें प्रोत्साहित करता है कि हम अपने शब्दों में, छोटे, सही और मुद्दे के मुताबिक ही जवाब दें। वह शायद हमें कभी-कभी याद दिलाए कि पैराग्राफ पर जवाब देनेवाले पहले व्यक्ति का जवाब छोटा और लेख में छपे सवाल का सीधा जवाब होना चाहिए। उसके बाद जो लोग जवाब देते हैं वे कोई शास्त्रवचन समझा सकते हैं, कुछ और दलीलें पेश कर सकते हैं या यह बता सकते हैं कि इस विषय को कैसे अमल में लाया जा सकता है। वॉचटावर स्टडी कंडक्टर हर व्यक्ति और परिवार को लेख की पहले से ही तैयारी करने का प्रोत्साहन देता है। इस तरह वह इस चर्चा में भाग लेने के लिए सब के दिल में इच्छा पैदा करता है।
५ हम सब “यहोवा के सिखलाए हुए” लोग हैं। इसलिए हम वॉचटावर स्टडी कंडक्टर जैसे ‘मनुष्यों के दान’ की बहुत कदर करते हैं ‘जो वचन सिखाने में परिश्रम करता है।’—यशा. ५४:१३; इफि. ४:८, ११; १ तीमु. ५:१७.