सभाओं में हाज़िर होने के लिए दूसरों की मदद कीजिए
“आस-पास में रहनेवाले हमारे प्यारे दोस्तो, . . . आप में से जो भी हमारी सभाओं में हाज़िर होना चाहता है, आपका हार्दिक स्वागत है।” जब से ज़ायन्स वॉच टावर के नवंबर 1880 के अंक में यह घोषणा छपी है, तब से यहोवा के साक्षी बड़ी ही उत्सुकता से लोगों को बाइबल से उपदेश पाने के लिए सभाओं में आमंत्रित करते हैं। (प्रका. 22:17) क्योंकि सभाएँ उनकी सच्ची उपासना का एक अहम भाग है।
2 हाज़िर होना बहुत ज़रूरी है: कलीसिया के साथ संगति करने से बहुत आशीषें मिलती हैं। हम अपने अद्भुत परमेश्वर यहोवा को और भी अच्छी तरह जान पाते हैं। हम सभी ‘यहोवा द्वारा सिखलाए’ जाने के लिए कलीसिया में इकट्ठा होते हैं। (यशा. 54:13) हमें लगातार बाइबल की शिक्षा देने के लिए यहोवा का संगठन बहुत-से इंतज़ाम करता है, जिससे हम यहोवा के करीब आ पाते हैं, साथ ही यह हमें कारगर मदद भी देता है, जिन्हें लागू करने से हम अपनी ज़िंदगी में “परमेश्वर की सम्पूर्ण इच्छा” कर पाते हैं। (प्रेरि. 20:27, NHT; लूका 12:42) सभाओं में, परमेश्वर का वचन दूसरों को बेहतर रूप से सिखाने के लिए हमें निजी तौर पर ट्रेनिंग दी जाती है। हमें बाइबल से ऐसी बातें बार-बार बतायी जाती हैं, जो दूसरों के साथ और खुद यहोवा के साथ एक अच्छा रिश्ता कायम रखने में हमारी मदद करती हैं। इसके अलावा, परमेश्वर से प्यार करनेवाले लोगों के साथ संगति करने से हमारा विश्वास मज़बूत होता है।—रोमि. 1:11, 12.
3 शुरू में ही आमंत्रण दे दीजिए: जब पहली बार स्टडी शुरू करते हैं तब से ही आप अपने हर बाइबल विद्यार्थी को सभाओं में आने का आमंत्रण दे दीजिए। आप उसे एक हैंडबिल दे सकते हैं। पिछली सभा की कोई बात, जिससे आपको प्रोत्साहन मिला हो और अगली सभा में चर्चा की जानेवाली कुछ बातें बताकर विद्यार्थी की दिलचस्पी जगाइए। उसे बताइए कि किंगडम हॉल कैसा दिखता है, साथ ही वहाँ तक पहुँचने का सही-सही रास्ता भी बताइए।
4 अगर विद्यार्थी तुरंत सभाओं में आना शुरू न भी करे, तो भी उसे बुलाते रहिए। हर हफ्ते कुछ मिनटों के लिए उसे बताइए कि हमारा संगठन किस तरह काम करता है। परमेश्वर की इच्छा पूरी करते हैं ब्रोशर और विडियो जेहोवाज़ विटनॆसॆस—दी ऑर्गनाइज़ेशन बिहाइन्ड द नेम के ज़रिए उसे हमारे और हमारी सभाओं के बारे में और जानकारी दीजिए। दूसरे प्रचारकों को भी अपने साथ स्टडी पर ले जाइए ताकि विद्यार्थी उनसे भी परिचित हो सके। जब आप प्रार्थना करते हैं तो उसमें यहोवा को खास तौर से उसके संगठन के लिए धन्यवाद दीजिए और विद्यार्थी का इस संगठन के साथ मेल-जोल करने की ज़रूरत के बारे में ज़िक्र कीजिए।
5 अपने साथ संगति करने के लिए नए लोगों को सभाओं में बुलाने से मत हिचकिचाइए। जैसे-जैसे यहोवा के लिए उनकी कदरदानी बढ़ेगी, वैसे-वैसे वे सीखी हुई बातों को जीवन में लागू करने और परमेश्वर के संयुक्त संगठन का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित होंगे।—1 कुरि. 14:25.