फुरसत के लिए उतना ही समय निकालिए जितना ज़रूरी है
इन मुश्किल-भरे दिनों में हम सभी को समय-समय पर मन-बहलाव या आराम करने की ज़रूरत महसूस होती है। इसलिए थोड़ा-बहुत मनोरंजन करना सही है। लेकिन अगर एक इंसान आराम करने, मनोरंजन करने और लोगों से मिलने-जुलने में हद-से-ज़्यादा समय गुज़ारे तो आध्यात्मिक बातों के लिए उसे फुरसत नहीं मिलेगी और उनमें वह दिन-ब-दिन ढीला पड़ता जाएगा। इसलिए हमें फुरसत के लिए उतना ही समय निकालना चाहिए जितना ज़रूरी है। (मत्ती 5:3) लेकिन यह हम कैसे कर सकते हैं? इफिसियों 5:15-17 में दी गई सलाह पर चलने के ज़रिए।
2 एक निश्चित समय तय कीजिए: पौलुस ने लिखा कि मसीहियों को ‘सावधान रहना’ (NHT) चाहिए कि वे अपनी ज़िंदगी कितनी बुद्धिमानी से बिताते हैं। हमें हद-से-ज़्यादा मनोरंजन में न डूबे रहने और खुद पर संयम रखने की ज़रूरत है ताकि हम फुरसत के लिए उतना ही समय निकाले जितना हमारे लिए वाकई ज़रूरी है। इस बात पर गंभीरता से विचार करना अक्लमंदी होगी कि हम अपना खाली समय कैसे बिताते हैं। मनोरंजन का मकसद होना चाहिए कि उससे हमें कुछ फायदा हो, ना कि यह हमें पूरी तरह पस्त कर दे या ऐसा महसूस कराए कि हमने अपना समय बरबाद कर दिया। अगर कभी मनोरंजन करने के बाद हमें खालीपन लगता है, हम खुश नहीं होते या थोड़ा-बहुत दोषी महसूस करते हैं, तो इन सबका मतलब है कि हमें अपने फुरसत के समय का इस्तेमाल करने के तरीके में कुछ फेरबदल करने की ज़रूरत है।
3 समझदारी से काम लीजिए: पौलुस ने सलाह दी कि हमें ज़िंदगी की ज़्यादा अहम बातों के लिए “समय का पूरा-पूरा उपयोग” करना चाहिए और “निर्बुद्धि” नहीं होना चाहिए। (NHT) समर्पित मसीही अपने जीवन में मौज-मस्ती को पहला स्थान दे ही नहीं सकते। हालाँकि आराम करने और मन-बहलाव से हम शारीरिक रूप से तरो-ताज़ा हो सकते हैं, लेकिन हमें आध्यात्मिक ताकत केवल परमेश्वर की पवित्र आत्मा से मिलती है। (यशा. 40:29-31) और उसकी यह पवित्र आत्मा हम मनोरंजन के ज़रिए नहीं बल्कि आध्यात्मिक कामों से पाते हैं, जिसमें बाइबल का अध्ययन करना, कलीसिया की सभाओं में हाज़िर होना और क्षेत्र सेवकाई में हिस्सा लेना शामिल है।
4 तय कीजिए कि कौन-से काम ज़्यादा ज़रूरी हैं: पौलुस ने मसीहियों को हिदायत दी कि वे ‘लगातार जानें कि यहोवा की इच्छा क्या है।’ (NHT) यीशु ने सिखाया कि हमें ज़िंदगी में अपने सब कामों से बढ़कर परमेश्वर के राज्य को पहला स्थान देना चाहिए। (मत्ती 6:33) यह बेहद ज़रूरी है कि हम पहले वे काम करें जिनसे हमें यहोवा को किया गया अपना समर्पण निभाने में मदद मिलेगी। इसके बाद फुरसत के लिए जितना समय ज़रूरी है उतना हम निकाल सकते हैं। अगर हम ऐसा करेंगे तो फुरसत में बिताए गए समय का हम पर अच्छा असर होगा और हम इसका ज़्यादा आनंद उठा पाएँगे।—सभो. 5:12.