गवाही में इस्तेमाल होनेवाले वीडियो का असर
“हमारा बेटा तब से उस वीडियो को देखता आया है जब वह ठीक से चलना भी नहीं जानता था। वह इसे बार-बार देखता है। अपने बच्चों के दिल में यहोवा के लिए प्यार बढ़ाने में इन औज़ारों का होना कितनी बढ़िया बात है!” ये मसीही माता-पिता किस वीडियो की बात कर रहे हैं? यह वीडियो है, नूह—वह परमेश्वर के साथ-साथ चला (अँग्रेज़ी)। एक माँ जो साक्षी नहीं है, उसके बेटे ने नूह वीडियो किसी और के घर में देखा था। उस माँ ने 4,000 से भी ज़्यादा रुपए का दान दिया और पूछा कि क्या आपके पास बच्चों के लिए और कोई दूसरा वीडियो भी है? यहोवा के साक्षियों द्वारा तैयार किए गए वीडियो का बच्चों और बूढ़ों दोनों पर बहुत गहरा असर पड़ रहा है।
2 परिवार में: एक मसीही परिवार में यहोवा के साक्षी नात्ज़ी आक्रमण के खिलाफ डटे रहे (अँग्रेज़ी) वीडियो को देखने के बाद माँ कहती है: “मैं पूरे दिन सोचती रही कि यहोवा कैसे साधारण लोगों को ऐसे अत्याचार सहने में मदद देता है जिन्हें इंसान अपने बलबूते पर नहीं सह सकता! इसके बारे में सोचने पर मुझे लगा कि उन लोगों के मुकाबले मेरी समस्याएँ तो कुछ भी नहीं। अपने बच्चों के साथ मिलकर इस वीडियो को देखने पर उन्हें यह साफ तौर पर समझने में मदद मिली कि यहोवा पर निर्भर रहना बहुत ज़रूरी है। बाद में, इस पर चर्चा करने से हम अपनी बेटियों की मदद कर पाए हैं कि वे कैसे उन पर आनेवाली परेशानियों या दबावों का और भी अच्छी तरह सामना कर सकती हैं।”
3 स्कूल में: एक किशोर साक्षी ने अपनी क्लास के सामने एक रिपोर्ट पेश करते हुए, डटे रहे वीडियो का एक भाग दिखाया। उसकी टीचर ने कहा कि पहले वह साक्षियों को पसंद नहीं करती थी। मगर इस वीडियो को देखने के बाद उसने कहा: “यह तो यहोवा के साक्षियों के बारे में मेरा नज़रिया ही बदलकर रख दिया। मैं वादा करती हूँ कि अगली बार जब वे मेरे घर आएँगे, तो मैं ज़रूर उनकी बातें सुनूँगी और उनके साथ बाइबल अध्ययन करना शुरू करूँगी!” किस बात ने हमारे बारे में उसका नज़रिया बदल दिया? उसने कहा: आप लोगों के “सच्चे प्यार और निष्ठा ने।”
4 सेवकाई में: एक बहन ने एक औरत को गवाही दी। जब उसने उस औरत को साहित्य दिया तो वह लेने से हिचकिचायी जबकि उसके पास हमारे और हमारे विश्वासों के बारे में कई सवाल थे। हमारी बहन अगली बार उस औरत के पास यहोवा के साक्षी—इस नाम से जुड़ा संगठन (अँग्रेज़ी) वीडियो लेकर गयी और उसे और उसके पति को दिखाया। वे दोनों इससे बड़े ही प्रभावित हुए और बाइबल अध्ययन के लिए राज़ी हो गए। इस तरह उन्हें बढ़िया गवाही देने का नतीजा यह हुआ कि वे परमेश्वर की इच्छा के मुताबिक अपनी ज़िंदगी में बदलाव करने लगे।
5 क्या आप हमारे वीडियो का पूरा इस्तेमाल कर रहे हैं जिससे दूसरों पर इसका बहुत अच्छा असर हो?