वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • km 7/02 पेज 3
  • प्रश्‍न बक्स

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • प्रश्‍न बक्स
  • हमारी राज-सेवा—2002
  • मिलते-जुलते लेख
  • दुनिया के हर कोने तक पहुँची टेक्नॉलजी
    सजग होइए!–2010
  • प्रचारकों के सवाल
    हमारी राज-सेवा—2013
  • मुसीबत या नियामत?
    सजग होइए!–2010
  • क्या मुझे मोबाइल फोन की ज़रूरत है?
    सजग होइए!–2003
और देखिए
हमारी राज-सेवा—2002
km 7/02 पेज 3

प्रश्‍न बक्स

◼ जब हम सॆल्यूलर फोन और इलेक्ट्रौनिक पेजर का इस्तेमाल करते हैं, तो हमें किन बातों का ध्यान रखना है?

इन यंत्रों के ज़रिए हम कहीं भी रहकर, दूसरों से संपर्क कर सकते हैं। यह सही है कि सॆल फोन और पेजर बहुत फायदेमंद हो सकते हैं, लेकिन हमें ध्यान रखना चाहिए कि हम गलत समय पर इनका इस्तेमाल ना करें ताकि सेवकाई और सभाओं के दौरान हमारा ध्यान भंग हो। हमारा ध्यान कैसे भंग हो सकता है?

ज़रा सोचिए, अगर प्रचार में गवाही देते वक्‍त हमारा सॆल फोन या पेजर बजने लगे तो घर-मालिक क्या सोचेगा? अगर हम उसके साथ बातचीत वहीं रोककर, फोन या पेजर पर बात करने लगें तो सामनेवाले पर क्या असर होगा? बेशक हम यही चाहेंगे कि लोग, बिना किसी बाधा के राज्य का संदेश सुने। (2 कुरि. 6:3) इसलिए जब हम प्रचार में अपने साथ सॆल फोन या पेजर ले जाते हैं, तो हमें उन्हें सेट करके रखना चाहिए ताकि उस दौरान न बजें और हमारी बातचीत में खलल न पड़े।

मगर जब हमारा साथी गवाही दे रहा है, तब क्या हम इन यंत्रों का इस्तेमाल कर सकते हैं? अगर हमने क्षेत्र सेवा के लिए समय अलग रखा है, तो क्या उस समय हमारा पूरा ध्यान उसी काम में नहीं होना चाहिए? अपनी पवित्र सेवा को आदर दिखाने के लिए, कृपया अपने गैर-ज़रूरी निजी कामों को निपटाने या दोस्तों के साथ गप्पे लड़ाने के लिए कोई और समय चुनिए। (रोमि. 12:7) यह बात तब भी लागू होती है, जब हम फोन पर किसी को गवाही देते हैं या उससे अगली मुलाकात का समय तय करते हैं।

खासकर गाड़ी चलाते वक्‍त हमें सॆल फोन का इस्तेमाल करने से सावधान रहना चाहिए। कुछ अध्ययनों से पता चला है कि ऐसा करने से दुर्घटना होने का खतरा बहुत बढ़ जाता है। गाड़ी चलाते समय सॆल फोन का इस्तेमाल न करने के बारे में जो नियम दिए गए हैं, उनका हमें सख्ती से पालन करना चाहिए।

हम मसीही सभाओं, सम्मेलनों और अधिवेशनों में यहोवा की उपासना करने और उससे सीखने के लिए आते हैं। इन अवसरों की गंभीरता के लिए कदर दिखाना क्या हमें इस बात के लिए बढ़ावा नहीं देता कि हम अपने सॆल फोन और पेजर को सेट करके रखें ताकि इनके बजने से हमारा और दूसरे का ध्यान भंग ना हो? अगर कोई बहुत ही ज़रूरी बात है और आपको उसी वक्‍त जवाब देना है, तो सभा की जगह से बाहर जाकर बात कीजिए। नहीं तो हम बंदोबस्त कर सकते हैं कि हम उपासना के समय में नहीं बल्कि दूसरे समय पर अपने निजी काम और दूसरे मामलों को निपटाएँ।—1 कुरि. 10:24.

आइए जिस तरह हम सॆल फोन या दूसरे इलेक्ट्रौनिक यंत्रों का इस्तेमाल करते हैं, उससे हमेशा दूसरों का लिहाज़ करें और आध्यात्मिक बातों के लिए गहरी कदर दिखाएँ।

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें