वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • km 4/03 पेज 5
  • क्या आप अपना घर दे सकते हैं?

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • क्या आप अपना घर दे सकते हैं?
  • हमारी राज-सेवा—2003
  • मिलते-जुलते लेख
  • प्रश्‍न बक्स
    हमारी राज-सेव—2001
  • कलीसिया पुस्तक अध्ययन —हमें क्यों इसकी ज़रूरत है
    हमारी राज-सेवा—2004
  • कलीसिया पुस्तक अध्ययन का इंतज़ाम किस तरह हमारी मदद करता है
    हमारी राज-सेवा—2007
  • अपने प्रचार समूह से कैसे पूरा-पूरा फायदा उठाएँ
    हमारी राज-सेवा—2012
और देखिए
हमारी राज-सेवा—2003
km 4/03 पेज 5

क्या आप अपना घर दे सकते हैं?

पहली सदी के बहुत-से मसीहियों ने कलीसिया की सभाओं के लिए अपना घर दिया था। (1 कुरि. 16:19; कुलु. 4:15; फिले. 1, 2) आज कुछ कलीसियाओं में पुस्तक अध्ययन चलाने और क्षेत्र सेवा की सभाएँ रखने के लिए जगह काफी नहीं है। इस वजह से कई पुस्तक अध्ययन समूहों में 30 या उससे ज़्यादा हाज़िरी होती है। जबकि यह पुस्तक अध्ययनों के लिए बतायी गयी हाज़िरी यानी करीब 15 लोगों से कहीं ज़्यादा है।

2 बहुत बड़ा सम्मान: क्या आपने कलीसिया का पुस्तक अध्ययन अपने घर में रखने के लिए कभी विचार किया है? एक ऐसा कमरा, जिसमें रोशनी हो, जो हवादार हो और ज़्यादा छोटा या बड़ा न हो, वह पुस्तक अध्ययन के लिए सही होगा। क्योंकि पुस्तक अध्ययन कलीसिया की सभा है और यहोवा के लोगों को सिखाने के लिए उसका एक इंतज़ाम है, तो पुस्तक अध्ययन आपके घर में होना कितने बड़े सम्मान की बात होगी। बहुत-से लोगों ने बताया है कि इस तरह पुस्तक अध्ययन के लिए अपना घर उपलब्ध कराने से उन्हें आध्यात्मिक तौर पर बहुत फायदे हुए हैं।

3 अगर आपको लगता है कि इसके लिए आप अपना घर दे सकते हैं तो प्राचीनों को इस बारे में इत्तला कीजिए। वे शायद इसके लिए जगह देख रहे हों। अगर आपके घर में पुस्तक अध्ययन होना मुमकिन नहीं है तो क्या आप अपना घर क्षेत्र सेवा की सभा के लिए मुहैया करा सकते हैं? अगर फिलहाल जगह की ज़रूरत ना भी हो तौभी प्राचीन यह जानकर बहुत खुश होंगे कि आपका घर इस्तेमाल किया जा सकता है। और आप शायद भविष्य में यह सम्मान पा सकें।

4 अदब-कायदे से पेश आना: जब आप किसी भाई या बहन के घर में इकट्ठा होते हैं तो उसकी जगह के लिए वहाँ हाज़िर सभी लोगों को आदर दिखाने की ज़रूरत है। माता-पिता को ध्यान रखना चाहिए कि पुस्तक अध्ययन के लिए जो कमरा दिया गया है उनके बच्चे वहीं रहें, घर के दूसरे हिस्सों में न जाएँ। पड़ोसियों का भी ख्याल रखना चाहिए, ध्यान रहे कि आपकी वजह से उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो।—2 कुरि. 6:3, 4; 1 पत. 2:12.

5 इब्रानियों 13:16 हमें उकसाता है कि हम “भलाई करना, और उदारता” दिखाना न भूलें, क्योंकि “परमेश्‍वर ऐसे बलिदानों से प्रसन्‍न होता है।” कलीसिया की एक सभा के लिए अपना घर देना, दूसरों के साथ अच्छी चीज़ें बाँटने और “अपनी संपत्ति के द्वारा . . . यहोवा की प्रतिष्ठा” करने का बेहतरीन तरीका है।—नीति. 3:9.

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें