बड़ी सभा में यहोवा की स्तुति कीजिए
1, 2. ज़िला अधिवेशन के समय हमें क्या करने का मौका मिलता है, और यह किन तरीकों से किया जा सकता है?
हर साल जब ज़िला अधिवेशनों का समय आता है, तो हमें यहोवा की महिमा करने का एक बढ़िया मौका मिलता है। हम भी दाऊद की तरह महसूस करते हैं जिसने अपने गीत में गाया: “मैं बड़ी सभा में तेरा धन्यवाद करूंगा; बहुतेरे लोगों के बीच मैं तेरी स्तुति करूंगा।” (भज. 35:18) आनेवाले “परमेश्वर की आज्ञा मानना” ज़िला अधिवेशन में हम सभी मिलकर यहोवा की स्तुति कैसे कर सकते हैं?
2 एक तरीका है, अपने चालचलन के ज़रिए। अधिवेशन के लिए इस्तेमाल की जानेवाली एक जगह के अधिकारियों ने कहा: “क्योंकि हमने देखा है कि आपके अधिवेशन कैसे होते हैं, इसलिए अब जब दूसरे धार्मिक समूह हमारी जगह किराए पर लेने आते हैं, तो हम उनसे कहते हैं कि जाकर पहले यहोवा के साक्षियों के अधिवेशन देखिए, सबकुछ कितना बढ़िया होता है।” जी हाँ, हमारे रूप-ढंग, सहयोग और चालचलन की वजह से हमें लोगों से तारीफें सुनने को मिलती हैं। मगर इन तारीफों का हकदार हमारा परमेश्वर है।—1 पत. 2:12.
3, 4. शालीनता, अधिवेशन में और उसके बाद भी ऐसे कपड़े पहनने में कैसे हमारी मदद करेगी जो मसीहियों को शोभा देते हैं?
3 हमारा पहनावा: अगर हम चाहते हैं कि हमारे पहनावे और बनाव-श्रृंगार से यहोवा की स्तुति हो, तो इसके लिए हमें शालीनता दिखाने की ज़रूरत है। (1 तीमु. 2:9) सेवा स्कूल किताब का पेज 132 कहता है: “एक शालीन इंसान, बेवजह दूसरों की भावनाओं को ठेस नहीं पहुँचाता, न ही लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने की कोशिश करता।” कई देशों में बेहूदा कपड़े पहनना आम हो गया है। मगर हम अपने पहनावे में शालीनता दिखाते हुए यहोवा का नाम ऊँचा करने की जो कोशिश करते हैं, उसकी वह कदर करता है। (प्रेरि. 15:14) चाहे अधिवेशन किसी खेल के मैदान या मनोरंजन के लिए इस्तेमाल होनेवाली जगह में रखे जाएँ, मगर तीन दिन के लिए वे हमारी “बड़ी सभा” की जगह बन जाते हैं। इसलिए ज़रूरी है कि जब हम विश्व की सबसे महान हस्ती, यहोवा के सामने इकट्ठे होते हैं तो हमारे पहनावे से ऐसी गरिमा झलकनी चाहिए जिससे उसका आदर हो।—1 इति. 29:11.
4 हर दिन सेशन खत्म होने के बाद हम क्या पहनते हैं, उस पर भी ध्यान देना चाहिए। माना कि फुरसत की घड़ी में या बाहर किसी रेस्तराँ में खाते वक्त हम कुछ ऐसे कपड़े पहनना पसंद करें जिनमें हमें ज़्यादा आराम महसूस हो, मगर यह ज़रूरी है कि हमारा पहनावा और बनाव-श्रृंगार “परमेश्वर की भक्ति” करनेवालों को शोभा दे। (1 तीमु. 2:10) किस तरह के कपड़े पहनना सही होगा, यह हम दुनिया के लोगों के कपड़े देखकर तय नहीं करते। (1 यूह. 2:16, 17) इसके लिए हमारे मसीही साहित्य काफी मददगार होते हैं जिनमें अलग-अलग हालात में शालीन और सुहावने कपड़े पहने स्त्री-पुरुषों की तसवीरें दी जाती हैं। अधिवेशन के शहर में अपना बैज कार्ड पहने रहने से हमें हर वक्त याद रहेगा कि हम चौबीसों घंटे मसीही सेवक हैं।—2 कुरि. 6:3, 4.
5, 6. यहोवा की आध्यात्मिक मेज़ के लिए हम कैसे आदर दिखा सकते हैं?
5 यहोवा की मेज़ के लिए आदर दिखाना: विश्व के महाराजाधिराज यहोवा ने हमारे आगे एक बड़ी दावत रखी है। (यशा. 25:6; 1 कुरि. 10:21) अगर हम मानते हैं कि यहोवा की आध्यात्मिक मेज़ से खाना बहुत बड़ा सम्मान है, तो हम अधिवेशन के तीनों दिन हाज़िर होने का लक्ष्य रखेंगे। क्या आपने अपने ठहरने, अधिवेशन में जाने-आने और काम से छुट्टी लेने का इंतज़ाम कर लिया है? क्या आपने तय किया है कि आप तैयार होने में कितना वक्त लगाएँगे और कब घर से निकलेंगे ताकि अधिवेशन शुरू होने से काफी पहले वहाँ पहुँच सकें? इससे आपको सीट ढूँढ़ने और भाइयों के साथ घुलने-मिलने के लिए काफी वक्त मिलेगा, साथ ही आप उनके संग शुरूआती गीत और प्रार्थना में शामिल होकर यहोवा की स्तुति कर पाएँगे।—भज. 147:1.
6 यहोवा की मेज़ के लिए आदर होने की वजह से हम कार्यक्रम पर पूरा ध्यान लगाएँगे, न कि उस दौरान बेवजह दूसरों के साथ गप्पे लड़ाएँगे, खाएँगे या गलियारे में टहलेंगे। यहोवा अपने विश्वासयोग्य और बुद्धिमान दास के ज़रिए ऐसा आध्यात्मिक भोजन दे रहा है जिसकी हमें अभी सख्त ज़रूरत है। (मत्ती 24:45) इसलिए हमें किसी भी कार्यक्रम को सुनने से नहीं चूकना चाहिए। माता-पिता को अपने बच्चों के साथ बैठना चाहिए और उन्हें कार्यक्रम से फायदा पाने में मदद करनी चाहिए।—व्यव. 31:12.
7. दोपहर के खाने के लिए हमसे क्या करने गुज़ारिश की जाती है, और क्यों?
7 हमसे गुज़ारिश की जाती है कि हम दोपहर के खाने के लिए बाहर जाने के बजाय अपने साथ खाना लाएँ। पिछले साल के अधिवेशन में ज़्यादातर भाई-बहनों ने इस हिदायत को माना जो वाकई काबिले-तारीफ है। अगर इस साल भी हम उस हिदायत पर चलें, तो कितना अच्छा होगा! (इब्रा. 13:17) इस इंतज़ाम से हमें अपने भाइयों के साथ संगति करके एक-दूसरे का हौसला बढ़ाने का अच्छा मौका मिलेगा। इससे शांति और एकता का माहौल भी बढ़ेगा, जिससे यहोवा का आदर होगा।—भज. 133:1.
8, 9. अधिवेशन के समय हमें यहोवा की स्तुति करने के और क्या मौके मिलते हैं?
8 मौका देखकर गवाही देना: अधिवेशन के लिए आते-जाते वक्त हमें ऐसे ढेरों मौके मिलेंगे जब हम अपने होठों से यहोवा की स्तुति कर सकते हैं। (इब्रा. 13:15) चाहे हम किसी रेस्तराँ में खाना खा रहे हों या होटलवालों से बात कर रहे हों, आइए हम इन मौकों का भरपूर फायदा उठाकर गवाही दें। यह ऐसा समय है जब अधिवेशन के कार्यक्रम से हमारा दिलो-दिमाग आध्यात्मिक खज़ाने से भरा होगा। ऐसा हो कि हम ये अच्छी बातें अपने तक ही न रखें बल्कि उन लोगों को भी बताएँ जो हमें मिलते हैं।—1 पत. 3:15.
9 हमें ऐसे मौके का बेसब्री से इंतज़ार रहता है जब हम “सभाओं में” यहोवा का गुणगान कर पाते हैं। (भज. 26:12) आइए हम सब मिलकर “परमेश्वर की आज्ञा मानना” ज़िला अधिवेशन में यहोवा की स्तुति करें।
[पेज 5 पर बक्स]
ज़िला अधिवेशन के लिए याद रखनेवाली बातें
◼ कार्यक्रम का समय: तीनों दिन, कार्यक्रम सुबह 9:30 बजे शुरू होगा। हॉल के दरवाज़े सवेरे 8 बजे खोले जाएँगे। सेशन शुरू होने से कुछ मिनट पहले, चेयरमैन स्टेज पर आकर बैठेगा और राज्य संगीत बजना शुरू होगा। तब हमें भी अपनी-अपनी सीट पर बैठ जाना चाहिए जिससे कि शुरूआत से ही कार्यक्रम की गरिमा बनी रहे। शुक्रवार और शनिवार के दिन कार्यक्रम शाम 5:05 को खत्म होगा और रविवार को शाम 4:10 पर।
◼ गाड़ियाँ खड़ी करना: सभी अधिवेशनों में, हमें जहाँ गाड़ियाँ खड़ी करने की इजाज़त दी जाएगी, वहाँ पहले आनेवालों को पहले अपनी गाड़ियाँ खड़ी करने की जगह दी जाएगी और वह भी मुफ्त में। गाड़ियों में आनेवालों को अधिवेशन का बैज कार्ड पहनना चाहिए ताकि उन्हें पहचानना और गाड़ी खड़ी करने के लिए जगह देना आसान हो। अकसर गाड़ियाँ खड़ी करने के लिए जगह कम होती है। इसलिए जहाँ तक हो सके, कुछ लोगों को मिलकर एक ही गाड़ी में सफर करना चाहिए बजाय इसके कि हर गाड़ी में एक या दो व्यक्ति सफर करें।
◼ सीट रखना: आप सिर्फ अपने घरवालों और बाइबल विद्यार्थियों के लिए सीट रख सकते हैं।
◼ दान: ज़िला अधिवेशन का इंतज़ाम करने में काफी खर्च होता है। राज्य घर में या हमारे अधिवेशनों में, दुनिया-भर में हो रहे काम के लिए अपनी इच्छा से दान करने से हम ऐसे इंतज़ाम के लिए अपनी कदर ज़ाहिर कर सकते हैं। अधिवेशन में अगर चेक के ज़रिए दान दिया जाता है, तो चेक “Watch Tower” के नाम पर होना चाहिए।
◼ दोपहर का खाना: दोपहर के खाने के लिए अधिवेशन की जगह छोड़कर कहीं और जाने के बजाय, कृपया अपने साथ खाना लाइए। आप खाना एक छोटे-से बैग या डिब्बे में ला सकते हैं जो आपकी सीट के नीचे आसानी से आ सके। मगर बड़े-बड़े सामान को रास्ते में नहीं रखना चाहिए जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो सकती है। इसके बजाय उन्हें क्लोकरूम में रखना चाहिए।
◼ रिकॉर्डिंग: किसी भी तरह के रिकॉर्डर अधिवेशन के इलेक्ट्रिकल या साउंड सिस्टम के साथ नहीं जोड़ने चाहिए। और उनका इस्तेमाल ऐसे करना चाहिए जिससे दूसरों को परेशानी न हो।
◼ तसवीरें खींचना: अगर आप सेशन के वक्त तसवीरें खींचना चाहते हैं, तो फ्लैश का इस्तेमाल मत कीजिए।
◼ पेजर और सॆल फोन: इन्हें इस तरह सॆट करना चाहिए जिससे उनकी आवाज़ दूसरों को परेशान न करे।
◼ दुर्घटनाएँ या एमरजंसी: अगर अधिवेशन की जगह पर कोई दुर्घटना होती है या अचानक किसी की तबियत खराब हो जाती है, तो आस-पास किसी मददगार (अटेंडंट) को इत्तला कीजिए। वह भाई फौरन फर्स्ट एड विभाग को खबर देगा ताकि वहाँ मौजूद काबिल लोग जायज़ा ले सकें कि मामला कितना गंभीर है और उसके मुताबिक ज़रूरी मदद दे सकें।
◼ रेस्तराँ: कई रेस्तराँ में, दी जानेवाली सेवा के मुताबिक बख्शिश देने का दस्तूर होता है।
◼ होटल: (1) ज़रूरत से ज़्यादा कमरों की बुकिंग मत कीजिए और एक कमरे में जितने लोगों को रहने की इजाज़त है उससे ज़्यादा लोगों को मत ठहराइए। (2) अगर आपको अपनी बुकिंग रद्द करनी है, तो फौरन होटलवालों को इत्तला कर दीजिए। (3) अगर कमरे में खाना पकाना मना है, तो मत पकाइए। (4) कमरे की साफ-सफाई करनेवाले कर्मचारियों को बख्शिश दीजिए। (5) अगर होटल में रहते वक्त मेहमानों के लिए मुफ्त नाश्ता, कॉफी और बरफ या ठंडे पानी का इंतज़ाम है, तो उसका नाजायज़ फायदा मत उठाइए। (6) होटल में काम करनेवालों के साथ पेश आते वक्त आत्मा के फल दिखाइए, खासकर कमरा लेते और छोड़ते वक्त जब काउंटर पर भीड़ होती है।