ज़िला अधिवेशन —खुशी से उपासना करने का वक्त
1. किस मायने में इसराएल के पर्व हमारे ज़िला अधिवेशनों की तरह थे?
यूसुफ, मरियम, उनके बच्चे और साथ में दूसरे कई लोग सालाना पर्वों में भाग लेने के लिए नियमित तौर से यरूशलेम जाते थे। इन मौकों पर, वे और दूसरे उपासक रोज़मर्रा की चिंताओं पर ध्यान देने के बजाय ज़िंदगी की ज़्यादा ज़रूरी आध्यात्मिक बातों पर मन लगाते थे। पर्वों पर उन्हें यहोवा की भलाई के बारे में सोचने, बात करने का, साथ ही उसके कानून पर मनन का वक्त मिलता था। हमारे आनेवाले अधिवेशन भी हमें खुशी से यहोवा की उपासना करने के कुछ ऐसे ही मौके देंगे।
2. आनेवाले जिला अधिवेशन के लिए तैयारी करने के लिए हमें क्या करने की ज़रूरत है?
2 तैयारी की ज़रूरत: नासरत से यरूशलेम 200 किलोमीटर दूर था और यीशु के परिवार को यह दूरी पैदल तय करनी होती थी। हालाँकि हमें यह तो नहीं पता कि यीशु के कितने भाई-बहन थे, मगर हम यह अंदाज़ा ज़रूर लगा सकते हैं कि यूसुफ और मरियम को सफर के लिए काफी योजना बनानी पड़ती होगी, जिसमें मेहनत भी लगती होगी। क्या आपने आनेवाले ज़िला अधिवेशन में तीनों दिन हाज़िर होने के लिए ज़रूरी तैयारियाँ कर ली हैं? शायद आपको काम से छुट्टी लेनी पड़े या अपने मालिक या अपने बच्चों की टीचर से छुट्टी के लिए बात करनी पड़े। अगर ज़रूरत है तो क्या आपने होटल बुक कर लिया है? क्या आप मंडली के किसी ऐसे भाई-बहन की मदद कर सकते हैं जिसे अधिवेशन में हाज़िर होने के लिए खास देखभाल की ज़रूरत है।—1 यूह. 3:17, 18.
3. इसराएल देश के पर्व कैसे हौसला बढ़ानेवाली संगति करने का मौका देते थे?
3 हौसला बढ़ानेवाली संगति: यहूदी पर्व संगी उपासकों के साथ संगति करने और एक-दूसरे का हौसला बढ़ाने के क्या ही बेहतरीन मौके होते थे! बेशक यीशु का परिवार पर्व का बेसब्री से इंतज़ार करता था, क्योंकि इस मौके पर वे अपने दोस्तों से मिलते थे। साथ ही वे यरूशलेम आने-जानेवाले यहूदियों और यहूदी धर्म अपनानेवालों में नए दोस्त बनाने के मौकों का भी मज़ा लेते थे।
4. हम कैसे दिखा सकते हैं कि हम एकता में बँधे अपने मसीही भाईचारे की कदर करते हैं?
4 विश्वासयोग्य और सूझ-बूझ से काम लेनेवाला दास हमारे लिए ज़िला अधिवेशनों का इंतज़ाम करता है ताकि वहाँ हम एक-साथ इकट्ठा होकर भाषण सुन सकें। अधिवेशनों में पेश की जानेवाली जानकारी को वह साहित्य के ज़रिए भी हम तक पहुँचा सकता है, लेकिन वह ऐसा नहीं करता क्योंकि वह चाहता है कि हम एक जगह इकट्ठे होकर एक-दूसरे का हौसला बढ़ाएँ। (इब्रा. 10:24, 25) इसलिए, अधिवेशन में हर दिन जल्दी पहुँचने की योजना बनाइए ताकि इससे पहले कि सेशन चेयरमैन संगीत शुरू होने और सबको अपनी-अपनी जगह बैठने के लिए कहे आप दूसरों के साथ संगति का आनंद उठा चुके हों। ब्रेक के दौरान बाहर कहीं होटल में खाना खाने के बजाय, बढ़ावा दिया जाता है कि हम हल्का-फुल्का खाना लाएँ, ताकि हम अपने भाई-बहनों से मिल सकें और उनसे बात कर सकें। एकता में बँधा यह मसीही भाईचारा यहोवा की तरफ से हमारे लिए एक तोहफा है, जिसके लिए हमें हमेशा कदरदानी दिखानी चाहिए।—मीका 2:12.
5. कार्यक्रम से पूरा फायदा पाने के लिए हमें क्या करने की ज़रूरत है?
5 सीखने का समय: छुटपन से ही यीशु ने इन पर्वों पर स्वर्ग में रहनेवाले अपने पिता के बारे में सीखा। (लूका 2:41-49) अधिवेशन के हर भाग से हमें और हमारे परिवार को फायदा हो, इसके लिए हम क्या कर सकते हैं? अच्छा होगा कि हम कार्यक्रम के दौरान बैठे रहें और बिना मतलब बात न करें। अपने मोबाइल, पेजर या इसी तरह के दूसरे उपकरणों की वजह से अपना या दूसरों का ध्यान मत भटकने दीजिए। अपना ध्यान वक्ता पर लगाइए और छोटे-छोटे नोट्स लीजिए। पूरा परिवार साथ बैठिए ताकि माता-पिता ध्यान दे सकें कि बच्चे कार्यक्रम सुन रहे हैं। शाम के वक्त समय निकालकर चर्चा कीजिए कि आपको कौन-से मुद्दे पसंद आए।
6. अपने पहनावे और बनाव-सिंगार के बारे में हमें क्या बात ध्यान रखनी चाहिए?
6 पहनावा और बनाव-सिंगार: पर्व के लिए आते-जाते वक्त रास्ते पर चल रहे विदेशी व्यापारी आसानी से यीशु के परिवार और दूसरे यहूदी उपासकों को पहचान सकते थे, क्योंकि इनके कपड़ों की निचली किनारी पर झालर और झालर पर नीला फीता लगा होता था। (गिन. 15:37-41) हालाँकि मसीही खास तरह के कपड़े नहीं पहनते हैं, लेकिन वे सलीकेदार और साफ-सुथरे पहनावे के लिए मशहूर हैं। जब हम अधिवेशन के लिए आते-जाते और अधिवेशन के शहर में रहते हैं, तो हमें अपने पहनावे पर खास ध्यान देना चाहिए। अगर हम कार्यक्रम खत्म होने के बाद कपड़े बदलते हैं, तब भी हमें ऐसे कपड़े पहनने चाहिए जिससे यहोवा के नाम की महिमा हो, साथ ही हमें अधिवेशन का अपना बैज कार्ड पहने रहना चाहिए। इस तरह हम गैर-साक्षियों से अलग नज़र आएँगे और देखनेवालों पर अच्छा असर पड़ेगा।
7. हमें क्यों अधिवेशन में स्वयंसेवा करने के बारे में सोचना चाहिए?
7 स्वयंसेवकों की ज़रूरत: अधिवेशन अच्छे तरीके से चले, इसके लिए कई स्वयंसेवकों की ज़रूरत होती है। क्या आप मदद करने के लिए आगे आ सकते हैं? (भज. 110:3) अधिवेशन में जो काम किए जाते हैं वे हमारी पवित्र सेवा का भाग हैं और दूसरों को इससे अच्छी गवाही मिलती है। एक बार अधिवेशन के लिए इस्तेमाल की जानेवाली जगह का मैनेजर, स्वयंसेवकों के काम से इतना प्रभावित हुआ कि उसने लिखा: “मैं आपको इस कार्यक्रम के लिए धन्यवाद देना चाहता हूँ, ऐसा कार्यक्रम मैंने पहली बार देखा। मैंने हमेशा सुना था कि यहोवा के साक्षी बहुत ही खास लोग हैं जो इस बात के लिए मशहूर हैं कि जाने से पहले वे अधिवेशन की जगह को पहले से ज़्यादा साफ छोड़कर जाते हैं। आप और आपके संगठन ने इस जगह को इस इलाके के लिए एक अच्छी जगह बना दिया है और आपके जैसे अच्छा व्यवहार करनेवालों से मिलकर हमें वाकई बड़ी खुशी हुई।”
8. अधिवेशन के शहर में गवाही देने के कौन-कौन से मौके मिलेंगे?
8 गवाही देने के मौके: अधिवेशन के शहर में बहुत-से लोग हमें अच्छे और साफ-सुथरे कपड़ों में और अधिवेशन का बैज लगाए देखेंगे, तो इससे उनकी उत्सुकता बढ़ेगी वे जानना चाहेंगे कि हम कौन हैं और हमें उन्हें अधिवेशन के बारे में बताने के बेहतरीन मौके मिलेंगे। एक बार कार्यक्रम के बाद एक चार साल का बच्चा अधिवेशन में रिलीज़ हुई नयी किताब की अपनी प्रति रेस्तराँ में लेकर गया और वहाँ काम करनेवाली एक वेटर को दिखाया। इससे उस बच्चे के माता-पिता उस स्त्री को अधिवेशन में आने का बुलावा दे पाए।
9. हमारे भाइयों के बढ़िया चालचलन के बारे में कुछ होटल मैनेजरों ने क्या कहा?
9 अच्छे काम: ज़िला अधिवेशनों के दौरान कई लोगों पर हमारे ‘अच्छे काम सरेआम ज़ाहिर होते हैं।’ (1 तीमु. 5:25) उत्तर भारत के एक शहर में जहाँ कई सालों से हमारे अधिवेशन हो रहे हैं, वहाँ के एक होटल मैनेजर ने कहा: “आप लोगों का व्यवहार हमें अच्छा लगा क्योंकि आपमें से कोई भी दूसरे लोगों की तरह यहाँ-वहाँ थूकता नहीं, गंदगी नहीं फैलाता और न ही बेमतलब इधर-उधर घूमता रहता है।” एक दूसरे शहर के होटल मैनेजर ने बताया कि दूसरे समूह और कार्यक्रम के लिए आए लोगों की वजह से कैसी-कैसी परेशानियाँ खड़ी होती हैं। फिर उसने कहा कि हमारे भाई होटल में रहते वक्त होटलवालों को पूरा-पूरा सहयोग देते हैं और सब्र रखते हैं। उसने कहा: “काश हमारे सभी मेहमान यहोवा के साक्षियों के जैसे होते!” हमारे भाइयों के बढ़िया चालचलन की वजह से जब लोग हमारी तारीफ करते हैं, तो उससे हमारे परमेश्वर यहोवा को कितनी खुशी होती होगी!
10. यीशु का परिवार जिस तरह यहोवा के आध्यात्मिक इंतज़ामों के लिए कदरदानी दिखाता था, हम उनकी मिसाल पर कैसे चल सकते हैं?
10 प्राचीन समय के पर्व खुशी के मौके होते थे और जो यहूदी यहोवा के बारे में और ज़्यादा सीखना चाहते थे, वे इन पर्वों की राह देखते थे। (व्यव. 16:15) इन पर्वों में हाज़िर होने और उनसे पूरी तरह फायदा पाने के लिए यीशु का परिवार कोई भी त्याग करने के लिए खुशी-खुशी तैयार रहता था। हम भी अपने जिला अधिवेशनों के लिए ऐसी ही कदरदानी दिखाते हैं और इन्हें स्वर्ग में रहनेवाले अपने प्यारे पिता यहोवा की ओर से तोहफा समझते हैं। (याकू. 1:17) खुशी-खुशी यहोवा की उपासना करने के इस सालाना मौके की तैयारी करने का यही वक्त है!
[पेज 5, 6 पर बक्स]
ज़िला अधिवेशन के लिए याद रखनेवाली बातें
▪ कार्यक्रम का समय: तीनों दिन, कार्यक्रम सुबह 9:20 पर शुरू होगा। हॉल के दरवाज़े सुबह 8 बजे खोले जाएँगे। जब राज संगीत बजना शुरू होता है तब हम सभी को अपनी-अपनी सीट पर बैठ जाना चाहिए, ताकि कार्यक्रम अच्छी तरह शुरू हो सके और उससे यहोवा की महिमा हो। शुक्रवार और शनिवार को कार्यक्रम शाम 4:55 पर और रविवार को शाम 3:40 पर खत्म होगा।
▪ पार्किंग: जिन अधिवेशनों की जगह पर पार्किंग करने की ज़िम्मेदारी हमें सौंपी जाती है, वहाँ पार्किंग मुफ्त होगी। वहाँ जैसे-जैसे गाड़ियाँ आती जाएँगी, पार्किंग के लिए उसके मुताबिक उन्हें जगह दी जाएगी। अकसर पार्किंग के लिए जगह सीमित होती है, इसलिए जहाँ तक हो सके कोशिश कीजिए कि कई लोग मिलकर एक गाड़ी में सफर करें।
▪ सीटें रखना: आप सिर्फ अपने घर में रहनेवालों या कार में आपके साथ सफर करनेवालों के लिए सीट रख सकते हैं। साथ ही उनके लिए भी जिनके साथ आप बाइबल अध्ययन कर रहें हैं।—1कुरिं. 13:5.
▪ दोपहर का खाना: दोपहर के खाने के लिए अधिवेशन की जगह छोड़कर कहीं और जाने के बजाय, कृपया अपने साथ सादा खाना लाएँ। आप खाना एक छोटे डिब्बे में ला सकते हैं जिसे आसानी से आपकी सीट के नीचे रखा जा सके। अधिवेशन में खाने के बड़े-बड़े डिब्बे और काँच के बर्तन लाना मना है। अधिवेशन की जगह पर संस्था द्वारा खाने-पीने का कोई इंतज़ाम नहीं किया जाएगा।
▪ दान: ज़िला अधिवेशन का इंतज़ाम करने में काफी खर्च होता है। ऐसे इंतज़ाम की कदरदानी ज़ाहिर करने के लिए हम अपने राज-घर में या अधिवेशन की जगह पर, पूरी दुनिया में हो रहे काम के लिए अपनी इच्छा से दान कर सकते हैं। अगर आप अधिवेशन में चेक के ज़रिए दान देते हैं, तो चेक “The Watch Tower Bible and Tract Society of India” के नाम पर होना चाहिए।
▪ दुर्घटनाएँ और एमरजंसी: अगर अधिवेशन की जगह पर कोई दुर्घटना या अचानक किसी की तबियत खराब हो जाती है, तो पास ही मौजूद किसी अटेंडंट को इत्तला कीजिए। वह भाई फौरन फर्स्ट एड विभाग को खबर देगा ताकि वहाँ मौजूद काबिल लोग जायज़ा ले सकें कि मामला कितना गंभीर है और ज़रूरी मदद दे सकें।
▪ जूते-सैंडिल: हर साल जूते-सैंडिल से जुड़े कई हादसे होते हैं। अधिवेशन में आरामदायक और ठीक-ठाक दिखनेवाले जूते या सैंडिल पहनकर आइए, ताकि सीढ़ियों और दूसरी जगहों पर चलने में आपको कोई दिक्कत न हो।
▪ बधिरों के लिए: कोच्चि-2 (मलयालम); कोयमबुत्तूर (तमिल); पुणे-चिंचवड़ (अँग्रेज़ी) और बैंगलोर (अँग्रेज़ी) अधिवेशन में साइन लैंग्वेज में कार्यक्रम पेश किया जाएगा।
▪ रिकॉर्डिंग: किसी भी तरह के रिकॉर्डर को अधिवेशन के इलेक्ट्रिकल या साउंड सिस्टम के साथ नहीं जोड़ना चाहिए। और उनका इस्तेमाल सिर्फ इस तरह करना चाहिए कि दूसरों को परेशानी न हो।
▪ बच्चा गाड़ी और आराम कुर्सी: अधिवेशन की जगह पर बच्चा गाड़ियाँ और आराम कुर्सियाँ लाना मना है। लेकिन अगर माता-पिता बच्चे की सेफ्टी सीट को अपनी बगल की सीट पर रखना चाहें तो रख सकते हैं।
▪ इत्र: कुछ अधिवेशन ऐसे हॉल में रखे जाते हैं जहाँ ए.सी. या एयर कूलर की वजह से सारे खिड़की-दरवाज़ों को बंद रखना पड़ता है। इसलिए आपसे गुज़ारिश है कि आप इत्र, परफ्यूम, कलोन वगैरह कम इस्तेमाल करें ताकि ऐसे लोगों को तकलीफ न हो जिन्हें साँस की बीमारी या कोई और परेशानी है।—1 कुरिं. 10:24.
▪ फॉलो अप फॉर्म्स: अधिवेशन के शहर में जब हम किसी को गवाही देते हैं और वह दिलचस्पी दिखाता है, तो उसका नाम-पता, प्लीज़ फॉलो अप (S-43) फॉर्म में भरना चाहिए। अधिवेशन में आते वक्त, प्रचारकों को अपने साथ एक या दो फॉलो अप फॉर्म लाने चाहिए। आप इस फॉर्म को सही-सही भरकर साहित्य विभाग को या फिर अधिवेशन से लौटने पर अपनी मंडली के सचिव को दे सकते हैं।—नवंबर 2009 की हमारी राज-सेवा का पेज 3 देखिए।
▪ रेस्तराँ: रेस्तराँ और होटल में अपने अच्छे चालचलन के ज़रिए यहोवा के नाम का गौरव बढ़ाइए। कई रेस्तराँ में, सेवा के मुताबिक टिप या बख्शिश देने का दस्तूर होता है।
▪ होटल: (1) ज़रूरत-से-ज़्यादा कमरों की बुकिंग मत कीजिए और एक कमरे में जितने लोगों को रहने की इजाज़त है, उससे ज़्यादा लोगों को मत ठहराइए। (2) अगर आपको अपनी बुकिंग रद्द करनी है, तो फौरन होटलवालों को इत्तला कर दीजिए। (3) सामान ढोने के लिए होटल की ट्रॉली तभी लीजिए जब आप तुरंत इस्तेमाल करनेवाले हों। और इस्तेमाल के बाद उसे फौरन लौटा दीजिए, ताकि दूसरे भी इस्तेमाल कर सकें। (4) अगर कमरे में खाना पकाना मना है, तो मत पकाइए। (5) कमरे की साफ-सफाई करनेवाले कर्मचारियों को हर दिन बख्शिश दीजिए। (6) अगर आप किसी ऐसे होटल में ठहरे हैं, जहाँ मुफ्त नाश्ते, कॉफी, बरफ या ठंडे पानी का इंतज़ाम किया जाता है, तो उन इंतज़ामों का नाजायज़ फायदा मत उठाइए। (7) होटल में काम करनेवालों के साथ पेश आते वक्त हमेशा पवित्र शक्ति का फल दिखाइए। उन्हें अपने होटल में ठहरे कई लोगों की देखभाल करनी होती है। जब हम उनके साथ दया, सब्र और समझ से पेश आते हैं, तो वे इसकी कदर करते हैं। (8) होटलों के नाम और किराए की सूची में एक दिन का पूरा किराया बताया गया है, मगर इसमें कर शामिल नहीं है। अगर होटलवाले आपसे किसी सुविधा के लिए ज़्यादा पैसा माँगते हैं, जिसकी आपने न तो गुज़ारिश की थी और ना ही इस्तेमाल किया था, तो उसके लिए उन्हें पैसा मत दीजिए। इस बारे में जल्द-से-जल्द अधिवेशन के रूमिंग डिपार्टमेंट को इत्तला कीजिए। (9) अगर आपको होटल के कमरे के बारे में कोई शिकायत हो, तो अधिवेशन के रूमिंग डिपार्टमेंट को ज़रूर बताइए।
▪ स्वयंसेवा: अधिवेशन के ज़रूरी कामों में हाथ बँटाने से वहाँ हाज़िर होने की हमारी खुशी और भी बढ़ जाएगी। (प्रेषि. 20:35) जो भी ऐसा करना चाहता है वह अधिवेशन में स्वयंसेवा विभाग को इत्तला कर सकता है। सोलह साल से कम उम्र के बच्चे भी माता-पिता या दूसरे किसी ज़िम्मेदार व्यक्ति के निर्देशन में काम करके हाथ बँटा सकते हैं।