परिवार के लिए एक कारगर शेड्यूल बनाइए
यीशु ने पहाड़ी उपदेश देते वक्त अपने सुननेवालों को उकसाया था: “इसलिये पहिले तुम उसके राज्य और धर्म की खोज करो।” (तिरछे टाइप हमारे; मत्ती 6:33) एक परिवार आध्यात्मिक बातों को पहली जगह तभी दे पाएगा जब उसके पास पूरे परिवार के कार्यक्रम का लिखा हुआ शेड्यूल होगा। इसलिए कुछ मिनट निकालकर अपने परिवार का हर हफ्ते का शेड्यूल बनाइए। इसके लिए इंसर्ट के पेज 6 पर दिए खाली शेड्यूल का इस्तेमाल कीजिए। पूरा परिवार मिलकर, चाहे तो उन कामों की तसवीरें काटकर उन जगहों पर लगा सकता है, जो वे उस वक्त करेंगे। या फिर आप चाहें तो इन्हें शेड्यूल पर लिख सकते हैं।
2 नीचे, परिवार के शेड्यूल का एक नमूना दिखाया गया है जिसकी मदद से आप खुद अपना शेड्यूल बना सकते हैं। गौर कीजिए कि इस शेड्यूल में सिर्फ चार खास काम दिए गए हैं: (1) कलीसिया की सभाओं में हाज़िर होना, (2) परिवार का प्रचार में निकलना, (3) परिवार का मिलकर अध्ययन करना और (4) रोज़ के वचन पर चर्चा करना। अगर आप अपने शेड्यूल में इन कामों को शामिल करें, तो आपको “उत्तम से उत्तम बातों को” पहली जगह देने में मदद मिलेगी। (फिलि. 1:10) इन चार कामों के बारे में और ज़्यादा सुझाव पेज 4-5 पर दिए हैं।
3 यह ज़रूरी नहीं कि आपके परिवार के शेड्यूल में सिर्फ यही चार काम लिखे जाएँ। अगर आप कुछ सभाओं के लिए मिलकर तैयारी करते हैं, तो इसे शेड्यूल में लिखिए। अगर आप रोज़ के वचन पर चर्चा करने के बाद या किसी और समय पर बाइबल का एक भाग मिलकर पढ़ते हैं, तो यह भी लिखिए। अगर आप अकसर, परिवार का मन बहलाने का कार्यक्रम रखते हैं, तो इसे भी चाहें तो अपने शेड्यूल में लिख सकते हैं।
4 अपने परिवार का शेड्यूल इस तरह बनाइए कि हालात के मुताबिक हर किसी की ज़रूरत पूरी हो सके। समय-समय पर अपने शेड्यूल को जाँचिए और देखिए कि यह कारगर है या नहीं और ज़रूरत पड़ने पर बदलाव कीजिए।
[पेज 3 पर चार्ट]
परिवार के शेड्यूल का नमूना
सुबह दोपहर शाम
रवि. रोज़ का वचन
जन भाषण और
प्रहरीदुर्ग अध्ययन
सोम. रोज़ का वचन पारिवारिक अध्ययन
मंगल. रोज़ का वचन कलीसिया पुस्तक
अध्ययन
बुध. रोज़ का वचन
गुरु. रोज़ का वचन परमेश्वर की
सेवा स्कूल
और सेवा सभा
शुक्र. रोज़ का वचन
शनि. रोज़ का वचन
परिवार का
प्रचार काम
(पत्रिका दिन)
[पेज 6 पर चार्ट]
परिवार का शेड्यूल
सुबह दोपहर शाम
रवि.
सोम.
मंग.
बुध.
गुरु.
शुक्र.
शनि.
..................................................................
रोज़ का रोज़ का रोज़ का रोज़ का रोज़ का रोज़ का रोज़ का
वचन वचन वचन वचन वचन वचन वचन
जन भाषण परमेश्वर की कलीसिया पारिवारिक परिवार का परिवार की परिवार का
और प्रहरीदुर्ग सेवा स्कूल पुस्तक अध्ययन प्रचार काम बाइबल मनोरंजन
अध्ययन और अध्ययन पढ़ाई
सेवा सभा