अक्टूबर 16 से नवंबर 12 तक चलनेवाला खास अभियान!
“क्या धर्म के नाम पर किए जानेवाले बुरे कामों का कभी अंत होगा?” यही सवाल राज्य समाचार नं. 37 का शीर्षक है, जिसे अगले महीने से पूरी दुनिया में बाँटा जाएगा। अक्टूबर महीने के पहले 15 दिन, हम प्रचार में प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! पत्रिकाएँ पेश करेंगे। फिर सोमवार, अक्टूबर 16 से लेकर रविवार, नवंबर 12 तक हम राज्य समाचार नं. 37 को बाँटने में पूरे जोश के साथ हिस्सा लेंगे। अभियान के दौरान, शनिवार और रविवार के दिन इसे हम नयी पत्रिकाओं के साथ पेश करेंगे।
2 इस काम में कौन हिस्सा ले सकता है: सुसमाचार के सभी जोशीले प्रचारक इस काम में पूरा-पूरा हिस्सा ले सकते हैं। कुछ प्रचारक सहयोगी पायनियर सेवा कर सकते हैं। क्या आपके बच्चे या बाइबल विद्यार्थी आध्यात्मिक तरक्की कर रहे हैं? अगर हाँ, तो उन्हें प्राचीनों से बपतिस्मा-रहित प्रचारक बनने की बात करने का बढ़ावा दीजिए। प्राचीनों को ऐसे प्रचारकों से मिलने की पहल करनी चाहिए जो यहोवा की सेवा में ठंडे पड़ गए हैं, और हो सके तो उन्हें तजुरबेकार प्रचारकों के साथ मिलकर इस काम में हिस्सा लेने का बढ़ावा देना चाहिए।
3 सभी कलीसियाओं को उनकी मुख्य भाषा में राज्य समाचार नं. 37 की सप्लाई भेजी जा रही है, ताकि हरेक प्रचारक और पायनियर को कम-से-कम 50 कॉपियाँ मिल सकें। दिलचस्पी लेनेवाले जो अभी प्रचारक नहीं बने हैं, वे चाहें तो अपने परिवार और दोस्तों को देने के लिए इसकी पाँच कॉपियाँ ले सकते हैं। प्रचारकों और पायनियरों को चाहिए कि वे राज्य समाचार नं. 37 की जितनी भी कॉपियाँ बाँटते हैं उसका हिसाब रखें, और फिर उन्हें अक्टूबर और नवंबर की प्रचार रिपोर्ट के पीछे यह संख्या लिख लेनी चाहिए। कलीसिया का सचिव, हर महीने के आखिर में सभी रिपोर्टों के पीछे दी संख्या को जोड़कर उसे शाखा दफ्तर को भेज देगा। अभियान खत्म हो जाने के बाद, राज्य समाचार की बची हुई कॉपियों को प्रचार के किसी भी पहलू में हिस्सा लेते वक्त बाँटा जा सकता है।
4 इसे पेश करते वक्त क्या कहें: अपनी पेशकश को छोटा रखिए ताकि आप राज्य समाचार नं. 37 ज़्यादा-से-ज़्यादा लोगों में बाँट सकें। आप कह सकते हैं: “मैं जन-सेवा का काम कर रहा/रही हूँ और लोगों को एक ऐसा ज़रूरी संदेश बाँट रहा/रही हूँ जो दुनिया-भर में सुनाया जा रहा है। वह संदेश इसमें लिखा है। यह रही आपकी मुफ्त कॉपी। कृपया इसे ज़रूर पढ़िए।” इसमें दिया संदेश बड़ा ज़बरदस्त है, इसलिए इसे सोच-समझकर बाँटिए ताकि लोग बेवजह भड़क न उठें। अच्छा होगा अगर आप प्रचार का बैग साथ न ले जाएँ। जो लोग दिलचस्पी दिखाते हैं, उन सभी का नाम-पता लिख लें।
5 आपकी कलीसिया के इलाके में राज्य समाचार कैसे बाँटें: राज्य समाचार, सड़क पर आते-जाते लोगों को बाँटने के बजाय, घर-घर और बिज़नेस इलाकों में बाँटने पर ध्यान दीजिए। उन इलाकों में मत जाइए जहाँ लोग भड़क सकते हैं और मुसीबत खड़ी कर सकते हैं। उन घरों के नंबर और पते लिख लीजिए जहाँ पर लोग नहीं मिलते और किसी और दिन या समय पर उनसे मिलने की कोशिश कीजिए। मगर सोमवार, नवंबर 6 से अगर आपको कोई घर बंद मिलता है, तो वहाँ राज्य समाचार की एक कॉपी छोड़ जाइए। लेकिन अगर कलीसिया के लिए दिए गए समय के अंदर अपने पूरे इलाके में राज्य समाचार बाँटना मुमकिन नहीं, तो प्राचीन यह फैसला कर सकते हैं कि अभियान की शुरूआत से ही इसे बंद घरों में छोड़ा जाए।
6 ‘बड़े बाबुल’ के विनाश की घड़ी आ पहुँची है। उसके नाश से पहले यह ज़रूरी है कि लोग उसमें से बाहर निकल आएँ। (प्रका. 14:8; 18:8) इसलिए अभी से योजना बनाइए और दुनिया-भर में चलाए जानेवाले इस अभियान में ज़ोर-शोर से हिस्सा लीजिए ताकि लोग जान सकें कि धर्म के नाम पर किए जानेवाले बुरे कामों का अंत बहुत करीब है!