प्रचार में अपने समय का अच्छा इस्तेमाल कीजिए
इसमें कोई शक नहीं कि प्रचार में अब भी बहुत काम करना बाकी है, और वह भी कम समय के अंदर। (यूह. 4:35; 1 कुरि. 7:29) इसलिए अगर हम पहले से अच्छी योजना बनाएँ, तो हम प्रचार में अपने समय का अच्छा इस्तेमाल कर पाएँगे।
2 तैयार रहिए: प्रचार की सभा में जाने से पहले, ध्यान से देख लीजिए कि आपको जिन साहित्यों की ज़रूरत हैं, वे आपके बैग में हैं या नहीं। साथ ही, मन-ही-मन अपनी पेशकश अच्छी तरह से तैयार कर लीजिए। प्रार्थना के साथ प्रचार की सभा खत्म होते ही प्रचार के इलाके में जाइए। इस तरह, आपने और आपके साथी ने प्रचार में जितना समय बिताने का फैसला किया है, उसका आप दोनों ज़्यादा-से-ज़्यादा इस्तेमाल कर पाएँगे।
3 अगर आपको प्रचार की सभा चलाने के लिए कहा गया है, तो उसे ठीक समय पर शुरू कीजिए। सभा छोटी रखिए, यानी यह सिर्फ 10 से 15 मिनट तक चलनी चाहिए। सभी प्रचारकों को जाने के लिए कहने से पहले, यह पक्का कर लीजिए कि उन्हें मालूम हो कि वे किसके साथ और किस इलाके में काम कर रहे हैं।
4 प्रचार में: एक बार जब प्रचार की सभा खत्म हो जाती है, तो ज़्यादा वक्त बरबाद किए बगैर फौरन प्रचार के लिए रवाना हो जाइए। अगर आप प्रचार के इलाके को जल्दी छोड़ना चाहते हैं, तो इस बारे में अपने साथी को पहले से बता दीजिए। इससे वह दूसरे प्रचारकों के साथ मिलकर आगे प्रचार करने का इंतज़ाम कर पाएगा। जब आप एक समूह के साथ प्रचार करते हैं तो दूसरों के लिए लिहाज़ दिखाइए, जो शायद आपकी चर्चा खत्म होने का इंतज़ार कर रहे हों। अगर घर-मालिक बहस करता है, तो व्यवहार-कुशलता से बातचीत वहीं पर खत्म कीजिए और वहाँ से निकल जाइए। या अगर घर-मालिक आपके संदेश में दिलचस्पी दिखाता है, तो दोबारा मिलने का दिन और समय तय कीजिए।—मत्ती 10:11.
5 जब आप वापसी भेंट के लिए जाते हैं, तो एक इलाके में सारी वापसी भेंटें खत्म करने के बाद ही दूसरे इलाके में जाइए। इस तरह, एक इलाके से दूसरे इलाके में जाने और फिर वापस आने का काफी समय बच जाएगा। आप कुछ लोगों को फोन करके भी पता लगा सकते हैं कि वे घर पर होंगे या नहीं। (नीति. 21:5) मान लीजिए आपको लगता है कि किसी दिलचस्पी दिखानेवाले के साथ आपकी बातचीत लंबी होगी, और आपने किसी तीसरे प्रचारक के साथ अगली वापसी भेंट या बाइबल अध्ययन में जाने की बात तय कर रखी है। तो ऐसे में आप क्या कर सकते हैं? आप उस प्रचारक को इस दौरान अपने साथी के संग आस-पड़ोस के इलाके में प्रचार करने या अपनी वापसी भेंट में जाने के लिए कह सकते हैं।
6 हम महान आध्यात्मिक कटनी के समय में जी रहे हैं। (मत्ती 9:37,38) यह काम बहुत जल्द खत्म होनेवाला है। इसलिए हमारी ख्वाहिश यही होनी चाहिए कि जब हम प्रचार में होते हैं, तब हम अपने समय का अच्छा इस्तेमाल करें।