प्रश्न बक्स
◼ अगर एक जोड़ा अपनी शादी का समारोह राज्य घर में रखना चाहता है, तो उसे किन बातों के बारे में प्राचीनों से चर्चा करनी चाहिए?
जिन शादियों का इंतज़ाम बाइबल सिद्धांतों के मुताबिक किया जाता है, उनसे यहोवा की महिमा होती है। और अगर शादी का समारोह राज्य घर में रखा जाए, तो इससे यहोवा की और भी महिमा होती है। क्योंकि वहाँ रखे जानेवाले कार्यक्रमों से इलाके के लोग हमारे संगठन के बारे में काफी कुछ जान पाते हैं। इसलिए जब एक जोड़ा राज्य घर में शादी करने की गुज़ारिश करता है, तो प्राचीनों को चाहिए कि वे कुछ खास बातों पर उस जोड़े से चर्चा करें, ताकि “सारी बातें सभ्यता और क्रमानुसार की जाएं।”—1 कुरि. 14:40.
जो जोड़ा राज्य घर में शादी करना चाहता है, उसे उस राज्य घर में सभा रखनेवाली कलीसिया की सेवा समिति को लिखित में अपनी गुज़ारिश देनी चाहिए। जोड़े को खत में अपनी शादी की तारीख और समय भी लिखना चाहिए। और उसे यह खत बहुत पहले देना चाहिए। जोड़े को याद रखने की ज़रूरत है कि प्राचीन उसकी सहूलियत के मुताबिक कलीसिया की सभाओं के दिन या समय में कोई फेरबदल नहीं करेंगे। इसके अलावा, शादी करनेवाले लड़का-लड़की को ध्यान रखना चाहिए कि कलीसिया में उनका अच्छा नाम हो, वे बाइबल सिद्धांतों और यहोवा के धर्मी स्तरों के मुताबिक जीते हों।
अगर जोड़ा चाहता है कि उसकी शादी से वैभवशाली परमेश्वर का आदर हो, तो यह ज़रूरी है कि वह राज्य घर से जुड़ा कोई भी इंतज़ाम पक्का करने से पहले उस बारे में सेवा समिति से बात करे। माना कि प्राचीन, जोड़े पर अपनी राय नहीं थोपेंगे, लेकिन हो सकता है कि वे कुछ ऐसे इंतज़ामों की तरफ ध्यान दिलाएँ, जिनसे लोगों को एतराज़ हो। जब वे ऐसा करते हैं, तो जोड़े को उनकी बात मानकर उन इंतज़ामों में फेरबदल करना चाहिए। रही बात संगीत की, तो सिर्फ वही संगीत बजाया जाना चाहिए जो किंगडम मेलडीज़ में दिया गया है या जिसकी धुन गीत-पुस्तक में है। राज्य घर में कोई भी सजावट करने या अपने हिसाब से कुर्सियाँ लगाने से पहले, जोड़े को प्राचीनों से इजाज़त लेनी चाहिए। और शादी के समारोह के दौरान अगर फोटो खींचने या वीडियो रिकॉर्डिंग करने का इंतज़ाम है, तो जोड़े को ध्यान रखना चाहिए कि फोटोग्राफर और रिकॉर्डिंग करनेवाले ऐसा कुछ न करें जिससे मौके की गरिमा घट जाए। अगर जोड़ा राज्य घर में शादी की रिहर्सल करने की इजाज़त माँगता है, तो प्राचीन इसकी इजाज़त दे सकते हैं, बशर्ते इससे कलीसिया के दूसरे इंतज़ामों में कोई खलल पैदा न हो। राज्य घर के सूचना बोर्ड पर शादी का नोटिस लगाया जाना ज़रूरी है, क्योंकि यह एक कानूनी माँग है। मगर सूचना बोर्ड पर कोई भी निमंत्रण-पत्र नहीं लगाया जाना चाहिए। इसके बजाय, प्राचीन चाहे तो सेवा सभा के दौरान एक छोटी-सी घोषणा करवा सकते हैं, जिसमें सभी भाई-बहनों को राज्य घर में होनेवाली शादी के बारे में इत्तला की जा सकती है। हालाँकि सभी प्रचारक, राज्य घर में रखे गए शादी के भाषण के लिए आ सकते हैं, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि वे सभी दावत के लिए भी जा सकते हैं। (यूह. 2:2) इसके अलावा, उस राज्य घर का इस्तेमाल करनेवाली दूसरी कलीसियाओं को भी यह इत्तला की जानी चाहिए कि फलाँ दिन और समय उनके किसी कार्यक्रम के लिए राज्य घर उपलब्ध नहीं होगा।
जो लोग शादी की रस्म के दौरान दूल्हा और दुलहन के साथ रहते हैं, ज़रूरी नहीं कि वे बपतिस्मा-शुदा हों। मगर फिर भी इसके लिए ऐसे लोगों को चुनना सही नहीं होगा, जिनका जीने का तरीका बाइबल सिद्धांतों के खिलाफ है या जिनके व्यवहार पर शादी में हाज़िर होनेवाले लोग ऊँगली उठा सकते हैं। शादी का भाषण अगर एक प्राचीन दे, तो अच्छा होगा। प्राचीन, परमेश्वर के वचन के अच्छे शिक्षक होते हैं। इसलिए शादी के इस अहम मौके पर बाइबल सिद्धांतों के बारे में चर्चा करने के लिए वे सबसे ज़्यादा काबिल होते हैं।—1 तीमु. 3:2.
दरअसल, एक जोड़े की शादी से भाषण देनेवाले प्राचीन का भी नाम जुड़ जाता है। इसलिए उस प्राचीन को पहले से शादी के समारोह से जुड़े सभी इंतज़ामों के बारे में बताया जाना चाहिए। वह प्राचीन जोड़े से मिलकर यह पूछेगा कि शादी से पहले की मुलाकातों के दौरान उनका चालचलन कैसा था। जोड़े को चाहिए कि वह प्राचीन को सारी बातें खुलकर बताए। अगर दूल्हा या दुलहन पहले शादीशुदा थे, तो उसे यह साबित करने की ज़रूरत है कि बाइबल के मुताबिक और कानूनी तौर पर वह दोबारा शादी करने के लिए आज़ाद है। (मत्ती 19:9) उसे प्राचीन को अपना तलाकनामा भी दिखाना चाहिए।
अगर जोड़ा प्राचीनों के साथ खुलकर बातचीत करे और उन्हें पूरा सहयोग दे, तो उसकी शादी के मौके पर सभी को खुशी होगी।—नीति. 15:22; इब्रा. 13:17.