सन् 2009 में यहोवा के साक्षियों का ज़िला अधिवेशन
1. (क) अधिवेशन के तीनों दिन हाज़िर होकर हम किन आशीषों का आनंद उठाएँगे? (ख) हमें अभी से कौन-सी तैयारियाँ करने की ज़रूरत है?
हम सब बड़ी बेसब्री से सन् 2009 में होनेवाले ज़िला अधिवेशन की बाट जोह रहे हैं। इस अधिवेशन में हमें एक बार फिर यहोवा की महिमा करनेवाले उन भाई-बहनों के साथ जमा होने का मौका मिलेगा, जो “अपनी आध्यात्मिक ज़रूरत के प्रति सचेत हैं।” (मत्ती 5:3, NW) यहोवा का दिन तेज़ी से करीब आ रहा है। (सप. 1:14) इसलिए हम हरेक को बढ़ावा देते हैं कि आप अधिवेशन के तीनों दिन हाज़िर रहें, ताकि मसीही भाईचारे का पूरा फायदा उठा सकें, साथ ही विश्वास में डटे रहने के लिए आध्यात्मिक तौर पर मज़बूत हो सकें। अपने टीचरों या मालिकों को बताइए कि ज़िला अधिवेशन आपकी उपासना का एक अहम हिस्सा है। अधिवेशन में हाज़िर होने के लिए जल्द-से-जल्द हिम्मत से योजना बनाइए और यहोवा से आशीष माँगिए। यकीन मानिए वह ज़रूर आपका साथ देगा।—यशा. 50:10.
2. (क) अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशनों में किन लोगों से हाज़िर होने की उम्मीद की जाती है? (ख) बड़े अधिवेशन कब और कहाँ रखे गए हैं?
2 भारत में अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन नहीं होंगे। अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन कुछ ही देशों में आयोजित किए जाएँगे। इसलिए जिन भाई-बहनों को इनमें हाज़िर होने के लिए कहा गया है, सिर्फ उन्हें ही जाना चाहिए। अगर हम इस इंतज़ाम के मुताबिक चलेंगे तो अधिवेशनों में ज़रूरत से ज़्यादा भीड़ जमा नहीं होगी। (1 कुरि. 14:40; इब्रा. 13:17) भारत में ज़्यादातर अधिवेशन सितंबर और अक्टूबर के महीने में रखे गए हैं। दो बड़े अधिवेशन दिसंबर में रखे जाएँगे, एक केरल में और दूसरा तमिलनाडु में।
3. हम अपनी कलीसिया में कुछ लोगों के लिए मसीही प्यार कैसे दिखा सकते हैं?
3 हाज़िर होने में दूसरों की मदद कीजिए: क्या आपकी कलीसिया में किसी को अधिवेशन में हाज़िर होने के लिए मदद चाहिए? जब आप इस तरह दूसरों की मदद करते हैं तो दिखाते हैं कि आप “अपनी ही हित की नहीं, बरन दूसरों की हित की भी चिन्ता” करते हैं।—फिलि. 2:4.
4, 5. अगर आपको किसी दूसरे अधिवेशन में जाना पड़े, तो आपको क्या करना चाहिए?
4 जानकारी हासिल करना: अधिवेशन की तारीख और जगह की जानकारी के लिए शाखा दफ्तर को फोन करने के बजाय, बेहतर होगा कि अपनी कलीसिया के सचिव से पूछ-ताछ करें।
5 आपकी कलीसिया को जिस अधिवेशन में जाने के लिए कहा गया है उसकी बजाय अगर आप किसी दूसरे अधिवेशन में जाने की सोच रहे हैं, तो आप अधिवेशन के मुख्यालय को खत लिखकर होटल के नाम और किराए की सूची मँगवा सकते हैं। इसकी जानकारी जून 2009 की हमारी राज-सेवा में दी जाएगी। मुख्यालय से जवाब पाने के लिए खत के साथ, डाक टिकट लगा हुआ एक खाली लिफाफा भेजिए, जिस पर आपका नाम-पता लिखा हो।
6. अगर कोई प्रचारक ठहरने के लिए मदद माँगता है, तो कौन-से कदम उठाए जाने चाहिए?
6 खास ज़रूरतें: अगर कोई प्रचारक अधिवेशन की जगह पर ठहरने के लिए प्राचीनों से मदद माँगता है, तो कलीसिया की सेवा समिति यह तय करेगी कि उसे स्पैशल नीड्स रूम रिक्वेस्ट फॉर्म दिया जाना चाहिए या नहीं। इससे पहले कि कलीसिया का सचिव किसी का फॉर्म अधिवेशन के रूमिंग डिपार्टमेंट को भेजे, उसे फॉर्म में दिए निर्देशनों को, साथ ही सभी प्राचीनों के निकायों को भेजी गयी 14 फरवरी, 2009 की चिट्ठी पढ़ लेनी चाहिए।
7. (क) होटल में कमरा बुक करने के लिए हमें क्या करना होगा? (ख) कौन-सी बातें हमें होटल के मालिक और उनके कर्मचारियों के साथ अच्छा नाम बनाने में मदद देंगी? (बक्स “कमरा बुक करने के लिए हिदायतें” देखिए।)
7 होटल में कमरा बुक करना: कलीसिया को जैसे ही होटलों के नाम और किराए की सूची मिलेगी, उसे सूचना बोर्ड पर लगा दिया जाएगा। बुकिंग करने से पहले “कमरा बुक करने के लिए हिदायतें” बक्स ध्यान से पढ़ लीजिए। जब आप होटल में कमरा बुक करते हैं तो:
▪ सूची में दिए होटलों के टेलिफोन नंबर पर उन्हें कारोबार के समय फोन कीजिए।
▪ होटलवालों को बताइए कि आप यहोवा के साक्षियों के अधिवेशन के लिए आ रहे हैं।
▪ ठीक-ठीक बताइए कि आपको कमरा कब-से-कब तक चाहिए।
▪ अगर एक होटल में कमरा न मिले तो सूची में दिए किसी दूसरे होटल को फोन कीजिए।
▪ कमरा बुक करने के बाद बुकिंग पक्की होने की गारंटी माँगिए।
▪ बुकिंग करने के दस दिन के अंदर क्रेडिट कार्ड, चैक या मनी ऑर्डर से पेशगी भेजिए और बुकिंग पक्की होने की जानकारी चैक के पीछे या मनी ऑर्डर के फॉर्म के नीचे लिखिए। नकद कभी मत भेजिए।
8. हम हरेक को सही दाम पर होटल बुक कराने में कैसे सहयोग दे सकते हैं?
8 हम समझते हैं कि होटलों के बारे में कुछ लोगों की अपनी पसंद है। जब हम होटलों के नाम और किराए की सूची में दिए होटलों के बजाय, किसी और होटल में ठहरते हैं या ज़्यादा किराया देने को तैयार हो जाते हैं, तो इससे हम रुमिंग डिपार्टमेंट के भाइयों के लिए मुश्किल खड़ी कर देते हैं। ज़रूरत से ज़्यादा कमरों की बुकिंग मत कीजिए। अगर आपको अपनी बुकिंग रद्द करनी है, तो फौरन होटलवालों को इत्तला कर दीजिए। इस इंतज़ाम को मानने से आप हरेक को सही दाम पर होटल बुक कराने में सहयोग दे सकेंगे।—1 कुरि. 10:24.
9. सन् 2009 के ज़िला अधिवेशन की तैयारी करते वक्त और वहाँ हाज़िर होने पर हमें खासकर किस बात का खयाल रखना चाहिए?
9 काम जो परमेश्वर की महिमा करें: हमें अपने हर काम में पवित्र शक्ति के फल दिखाने चाहिए। जब हम अधिवेशन के लिए जाते हैं, तब वहाँ लोगों से और होटल के कर्मचारियों से पेश आते वक्त हमें खासकर अपनी बोली और व्यवहार में ये फल दिखाने चाहिए। इससे हम यहोवा के लोगों का नाम और ऊँचा करते हैं, साथ ही दूसरों को ठोकर खिलाने से बचते हैं। (1 कुरि. 10:31; 2 कुरि. 6:3,4) हम चाहते हैं कि सन् 2009 के ज़िला अधिवेशन में आपकी हाज़िरी और चालचलन से यहोवा की महिमा हो!—1 पत. 2:12.
[पेज 3 पर बक्स]
कार्यक्रम का समय:
शुक्रवार और शनिवार
सुबह 9:20 से शाम 4:55 तक
रविवार
सुबह 9:20 से शाम 4 बजे तक
[पेज 4 पर बक्स]
कमरा बुक करने के लिए हिदायतें:
▪ 2 मार्च, 2009 के हफ्ते में होनेवाली सेवा सभा से पहले कमरा बुक करने के लिए होटलों को फोन मत कीजिए।
▪ लेकिन इसके बाद जल्द-से-जल्द होटल बुक कर लीजिए।
▪ सूची में बताए होटलों में ही ठहरिए।
▪ सूची में जितना किराया लिखा है, उससे ज़्यादा देने को राज़ी मत होइए।
▪ हर कमरा उस व्यक्ति के नाम पर बुक किया जाना चाहिए जो उसमें ठहरेगा।
▪ होटल के एक कमरे में जितने लोगों को ठहरने की इजाज़त मिली है उससे ज़्यादा ठहराना आग के नियम के खिलाफ होगा।
▪ आपने शुरू में जो बुकिंग की है उसे बदलिए मत।—मत्ती 5:37.
▪ जिन होटलों के नाम सूची में नहीं दिए गए हैं, उन्हें फोन करके मत पूछिए कि क्या अधिवेशन के लिए हमें कम दाम पर कमरे दे सकते हैं।
▪ सूची में दिए गए सभी होटलों से संपर्क करने के बाद, अगर आपको कोई कमरा नहीं मिलता या बुकिंग करते वक्त किसी होटल के साथ आपको कोई दिक्कत होती है, तब अपनी कलीसिया के सचिव को इस बारे में बताइए। उसे सूची के ऊपर दी जानकारी के मुताबिक अधिवेशन के रूमिंग डिपार्टमेंट से संपर्क करना चाहिए।
▪ अगर आपको बुकिंग रद्द करनी पड़े, तो उसे फौरन कीजिए। और पूरी तरह पक्का कर लीजिए कि आपकी बुकिंग रद्द हो गयी है।