सन् 2001 में “परमेश्वर के वचन के सिखानेवाले” यहोवा के साक्षियों का ज़िला अधिवेशन
भविष्यवक्ता यशायाह ने यहोवा को एक ऐसा महान शिक्षक बताया, जो एक पिता की तरह हमसे अनुरोध कर रहा है: “मार्ग यही है, इसी पर चलो।” (यशा. 30:20, 21) लेकिन हम उन वचनों को कैसे सुन सकते हैं जिन्हें यहोवा हमारे लाभ के लिए सुनाता है? यहोवा, बाइबल और बाइबल को समझानेवाली किताबों, सभाओं, सर्किट कार्यक्रमों और ज़िला अधिवेशनों के ज़रिए अपने लोगों से बात करता है और इन सभी का इंतज़ाम “विश्वासयोग्य और बुद्धिमान दास” करता है। (मत्ती 24:45) हम यहोवा के शुक्रगुज़ार हो सकते हैं कि वह हमें उस मार्ग के बारे में लगातार बता रहा है जिस पर हमें चलना चाहिए।
2 हर साल, हमें ज़िला अधिवेशन के ज़रिए अपने संगी विश्वासियों के साथ इकट्ठा होकर यहोवा के उपदेशों को ध्यान से सुनने का मौका मिलता है। पिछले साल, 32,349 लोग “परमेश्वर के वचन पर चलनेवाले” ज़िला अधिवेशनों में हाज़िर हुए और उन्होंने आध्यात्मिक रूप से ताज़गी पायी। सन् 2001 में, सारे देश में तीन दिन के “परमेश्वर के वचन के सिखानेवाले” ज़िला अधिवेशन आयोजित किए जाएँगे। हम जानते हैं कि आप इनमें हाज़िर होने के लिए तैयारी करना चाहेंगे, इसलिए आपकी मदद के लिए हम आपको यहाँ कुछ हिदायतें दे रहे हैं।
3 आपके ठहरने का इंतज़ाम: हर अधिवेशन में रूमिंग डिपार्टमेंट होता है जो उस शहर में आपके लिए रहने का इंतज़ाम करने में मदद करता है, जहाँ अधिवेशन होनेवाला है। अपने रहने का इंतज़ाम करने के मामले में पहले से ही तैयारी कीजिए। अपनी कलीसिया के सेक्रेटरी से रूम रिक्वेस्ट फॉर्म लीजिए और उसमें ज़रूरी जानकारी भरकर सेक्रेटरी को वापस दीजिए ताकि वह फॉर्म उस अधिवेशन के मुख्यालय को भेज सके जिसमें आप हाज़िर होना चाहते हैं। फॉर्म के साथ, एक लिफाफा भी दीजिए जिस पर स्टैम्प और आपका पता हो। अगर उस शहर में एक से ज़्यादा अधिवेशन होनेवाले हैं तो कृपया उस अधिवेशन की तारीखें लिखिए जिसमें आप हाज़िर होना चाहते हैं।
4 होटल के कर्मचारी यहोवा के साक्षियों के बारे में क्या महसूस करते हैं? यहोवा के लोगों के अच्छे व्यवहार के बारे में बोलने के बाद, अमरीका के एक होटल के जनरल मैनेजर ने कहा: “जब मैं यहोवा के साक्षियों को गुरुवार के दिन होटल में आते देखता हूँ तो मैं सोमवार की सुबह तक छुट्टी ले लेता हूँ। क्योंकि मुझे मालूम है कि इन दिनों के दौरान होटल में कोई खास समस्या नहीं होगी। आपके लोगों के आने से हमें हमेशा खुशी ही मिलती है।” होटल की एक सेल्सगर्ल ने हैरान होकर कहा: “कितने अच्छे लोग हैं! सब बार-बार ‘थैंक्यू’ कहते हैं।” क्या आपको इस बात का गर्व नहीं होता कि हमारे भाइयों के बारे में ऐसा कहा जाता है? ज़रा सोचिए यहोवा परमेश्वर कितना खुश होता होगा जब वह हमें ऐसे काम करते देखता है जिससे उसके नाम की महिमा होती है!
5 बड़े-बुज़ुर्ग और वे जिन्हें खास देखभाल की ज़रूरत है: अगर कलीसिया में बुज़ुर्ग, विकलांग या ऐसे भाई-बहन हैं, जिन्हें अधिवेशन में लाने-ले जाने और उनकी खास देखभाल करने की ज़रूरत है, तो उनके रिश्तेदार, प्राचीन या कलीसिया के ऐसे दूसरे भाई-बहन जो उनके हालात से अच्छी तरह वाकिफ हैं उनकी मदद कर सकते हैं। इस तरह वे उनके लिए अपना प्यार दिखा सकते हैं। (1 तीमुथियुस 5:4 से तुलना कीजिए।) इस बात का ख्याल रखिए कि वे ऐसी जगह बैठें, जहाँ वे आराम से पूरे कार्यक्रम का आनंद ले सकें। अगर उनकी मदद करने के लिए भाई-बहन खुद आगे आएँ, तो बहुत अच्छा होगा। जैसे, वे उन्हें खाना खाने में मदद दे सकते हैं, उनके लिए पीने का पानी ला सकते हैं या टॉयलेट जाने में मदद कर सकते हैं। अगर ज़्यादा-से-ज़्यादा भाई-बहन, बुज़ुर्गों और ज़रूरतमंदों की मदद करने में हाथ बटाएँ, तो हर कोई कार्यक्रम से फायदा उठा पाएगा। इससे उन रिश्तेदारों और भाई-बहनों का काम भी आसान होगा जो आम तौर पर ऐसे लोगों की देखभाल करते हैं। इस प्यार-भरी हिदायत को मानने से हमें अपने मसीही भाइयों के लिए अपना प्यार ज़ाहिर करने का मौका मिलेगा और हम दुनिया का स्वार्थी रवैया दिखाने से दूर रहेंगे जहाँ सिर्फ अपने बारे में सोचा जाता है।—1 कुरि. 10:24.
6 समाप्ति: जैसे-जैसे आपके लिए ज़िला अधिवेशन में हाज़िर होने का वक्त पास आने लगे, आप यहोवा से प्रार्थना कीजिएगा कि आप तीनों दिन और सभी भागों के लिए हाज़िर हो सकें और कार्यक्रम से ज़्यादा-से-ज़्यादा लाभ उठा सकें। इस बात का ध्यान रखें कि जैसे ही ज़िला अधिवेशन की तारीखें बतायी जाएँ, आप तुरंत छुट्टी के लिए दरख्वास्त दे दें। देर से दी गयी दरख्वास्त अकसर मंज़ूर नहीं की जाती। विश्वासयोग्य और बुद्धिमान दास ने इस साल “परमेश्वर के वचन के सिखानेवाले” ज़िला अधिवेशन का इंतज़ाम किया है ताकि हम परमेश्वर से सीखें और अपने विश्वास में मज़बूत बनें। इसलिए अभी से हाज़िर होने की तैयारी शुरू कर दीजिए और इस तरह भजनहार की इस सलाह को मानिए: “सभाओं में परमेश्वर का . . . धन्यवाद करो”!—भज. 68:26.
[पेज 3 पर बक्स]
कार्यक्रम के समय
शुक्रवार और शनिवार
सुबह 9:30 से शाम 5:00 बजे तक
रविवार
सुबह 9:30 से शाम 4:00 बजे तक