पत्रिकाएँ पेश करने के लिए क्या कहना चाहिए
प्रहरीदुर्ग जनवरी से मार्च
घर-मालिक से अपने इलाके में घटी किसी बुरी घटना का ज़िक्र कीजिए। और फिर उससे कहिए: “क्या आपने कभी सोचा है कि लोग ऐसे बुरे काम क्यों करते हैं? [जवाब के लिए रुकिए।] परमेश्वर हमें एक आशा देता है। क्या मैं आपको शास्त्र से इस बारे में कुछ दिखा सकता हूँ? [अगर घर-मालिक दिलचस्पी दिखाता है, तो 2 पतरस 3:13 पढ़िए।] यह पत्रिका समझाती है कि लोग बुरे काम क्यों करते हैं और परमेश्वर जल्द ही बुरे कामों का अंत कैसे करेगा।”
सजग होइए! जनवरी से मार्च
“हम अकसर सुनते हैं कि लोगों के साथ उनके जीवन-साथी, राजनेताओं या दूसरों ने धोखा किया। क्या आपको लगता है कि आज के ज़माने में भरोसेमंद लोगों की कमी हो गयी है? [जवाब के लिए रुकिए।] क्या मैं आपको शास्त्र से दिखा सकता हूँ कि हमारे बनानेवाले ने इन हालात के बारे में पहले से ही बिलकुल सही-सही बता दिया था? [अगर घर-मालिक राज़ी होता है, तो 2 तीमुथियुस 3:1-5 पढ़िए।] यह पत्रिका बताती है कि आज भरोसेमंद लोग कहाँ मिल सकते हैं।”