वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • km 3/11 पेज 7
  • क्या आप कभी पायनियर थे?

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • क्या आप कभी पायनियर थे?
  • हमारी राज-सेवा—2011
  • मिलते-जुलते लेख
  • क्या आप “सेवा के एक बड़े द्वार” में प्रवेश कर सकते हैं?
    हमारी राज-सेवा—2007
  • क्या आप पायनियर श्रेणी में फिर से शामिल हो सकते हैं?
    हमारी राज-सेवा—1994
  • “आप एक अच्छे पायनियर बन सकते हैं!”
    हमारी राज-सेवा—2010
  • पायनियर सेवा—क्या आप कर सकते हैं?
    हमारी राज-सेवा—1998
और देखिए
हमारी राज-सेवा—2011
km 3/11 पेज 7

क्या आप कभी पायनियर थे?

1. बहुतों को कौन-सा सुअवसर मिला था, लेकिन कुछ लोगों को क्या करना पड़ा?

सालों से हज़ारों लोगों को पूरे समय के सेवकों के तौर पर ‘सिखाने और खुशखबरी सुनाने’ का सुअवसर मिला है। (प्रेषि. 5:42) लेकिन कुछ लोगों को कई वजहों से पायनियर सेवा बंद करनी पड़ी। अगर आप कभी पायनियर थे, तो क्या आपने अपने मौजूदा हालात की जाँच की है? क्या आपका एक बार फिर पायनियर बनना मुमकिन है?

2. जो पहले पायनियर थे, उन्हें फिर से अपने हालात का जायज़ा क्यों लेना चाहिए?

2 बदले हालात: आपने जिस समस्या की वजह से पायनियर सेवा बंद की थी, शायद आपके सामने अब वह न हो। उदाहरण के लिए, अगर हर महीने 90 घंटों की माँग पूरी करना आपके लिए मुश्‍किल था तो क्या अब आप दोबारा इस पर गौर कर सकते हैं क्योंकि घंटों की माँग घटाकर 70 कर दी गयी है? जब से आपने पायनियर सेवा छोड़ी है क्या नौकरी या परिवार की देखभाल करने की आपकी ज़िम्मेदारी कम हुई है? क्या हाल ही में आप नौकरी से रिटायर हुए हैं? एक बहन को अपनी खराब सेहत की वजह से पायनियर सेवा छोड़नी पड़ी, मगर 89 की उम्र में उसने दोबारा शुरू कर दी। वह करीब एक साल से अस्पताल नहीं गयी, इसलिए उसका मानना है कि अब वह पायनियर सेवा कर सकती है!

3. परिवार के सदस्य कैसे सहयोग दे सकते हैं ताकि परिवार में से कोई एक पायनियर बन सके?

3 भले ही आप पायनियर न हों, मगर आपके परिवार में शायद किसी ने इसलिए पायनियर सेवा बंद कर दी हो क्योंकि उसे परिवार के किसी सदस्य, जैसे बूढ़े माता-पिता की देखभाल करनी थी। (1 तीमु. 5:4, 8) तो क्या आप या परिवार के दूसरे सदस्य उसकी मदद कर सकते हैं? क्यों न बैठकर मामले पर चर्चा करें? (नीति. 15:22) जब परिवार के सदस्यों की मदद से वह दोबारा पायनियर सेवा शुरू करेगा, तो इससे सभी को खुशी होगी कि इसमें उनका भी हाथ है।

4. अगर आप अभी पायनियर नहीं बन सकते तो क्या किया जा सकता है?

4 अगर आपके हालात अभी आपको फिर से पायनियर सेवा शुरू करने की इजाज़त नहीं देते तो निराश मत होइए। आपकी इस इच्छा से यहोवा को खुशी मिलती है। (2 कुरिं. 8:12) अपनी पायनियर सेवा में आपने जो हुनर सीखे हैं, उनका इस्तेमाल प्रचार काम में कीजिए। पायनियर बनने की अपनी इच्छा यहोवा को बताइए और मौका मिलने पर हालात में फेरबदल करने के लिए तैयार रहिए। (1 यूह. 5:14) क्या पता समय के चलते यहोवा आपके लिए ‘मौके का ऐसा बड़ा दरवाज़ा खोल दे’ कि आप एक बार फिर पायनियर सेवा का आनंद ले सकें।—1 कुरिं. 16:9.

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें