पेशकश के नमूने
अगस्त के पहले शनिवार को बाइबल अध्ययन शुरू करने के लिए
“ज़्यादातर लोग सृष्टिकर्ता में विश्वास करते हैं। क्या आपको लगता है कि उसका एक नाम है? [जवाब के लिए रुकिए।] क्या मैं आपको दिखा सकता हूँ कि इस बारे में पवित्र शास्त्र क्या कहता है? [अगर घर-मालिक राज़ी होता है तो भजन 83:18 पढ़िए।]” प्रहरीदुर्ग के पेज 22 पर दिए लेख का तीसरा उपशीर्षक पढ़िए और उस पर चर्चा कीजिए।
प्रहरीदुर्ग जुलाई से सितंबर
“आज बहुत-सी शादियाँ टूट रही हैं। आपके मुताबिक शादी को सफल बनाने के लिए क्या बात हमारी मदद कर सकती है? [जवाब के लिए रुकिए।] क्या मैं आपको पवित्र शास्त्र से शादी के मामले में दिया एक सिद्धांत दिखा सकता हूँ? [अगर घर-मालिक राज़ी होता है तो मत्ती 19:4-6 पढ़िए।] इस पत्रिका में परमेश्वर के वचन में दिए कुछ सिद्धांतों पर चर्चा की गयी है, जिससे पति-पत्नी को शादी से जुड़ी समस्याओं का सामना करने में मदद मिलेगी।”
सजग होइए! जुलाई से सितंबर
“आज बहुत-से लोग बीमारियों से जूझ रहे हैं इसलिए हम लोगों को परमेश्वर का वह वादा बता रहे हैं जिससे उन्हें हिम्मत मिलेगी। क्या मैं वह वादा आपको पढ़कर सुना सकता हूँ? [अगर घर-मालिक राज़ी होता है तो यशायाह 33:24 पढ़िए।] जब यह वादा पूरा होगा तो आपके मुताबिक ज़िंदगी कैसी होगी? [जवाब के लिए रुकिए।] जब तक परमेश्वर वह बदलाव नहीं लाता, तब तक हम कुछ बुनियादी कदम उठाकर अपनी सेहत सुधार सकते हैं। वे कदम क्या हैं, इस पत्रिका में समझाया गया है।”