पेशकश के नमूने
सजग होइए! जुलाई से सितंबर
“आज हम लोगों से बढ़ते जुर्म के बारे में बात कर रहे हैं जो सभी के लिए चिंता की वजह बन गया है। कुछ लोगों को लगता है कि इसे खत्म करने का एक तरीका है, पुलिस सुरक्षा बढ़ाना। आपकी क्या राय है? [जवाब के लिए रुकिए।] क्या मैं आपको परमेश्वर के उस वादे के बारे में बता सकता हूँ जहाँ लिखा है कि वह जुर्म को पूरी तरह खत्म कर देगा। [अगर घर-मालिक राज़ी होता है तो उसके साथ भजन 37:10, 11 पढ़िए।] यह पत्रिका इस वादे और कुछ ऐसे कारगर तरीकों के बारे में बताती है कि हम जुर्म के शिकार होने से कैसे खुद को बचा सकते हैं।”