यहोवा शिक्षा के जो मौके देता है, क्या आप उनका पूरा-पूरा फायदा उठा रहे हैं?
1. शिक्षा के बारे में यहोवा का क्या नज़रिया है?
हमारा “महान उपदेशक” यहोवा चाहता है कि हम शिक्षित हों। (यशा. 30:20, NW) अपने पहलौठे बेटे की सृष्टि के बाद से ही यहोवा ने सिखाना शुरू कर दिया था। (यूह. 8:28) और आदम की बगावत के बाद भी यहोवा ने सिखाना बंद नहीं किया। वह असिद्ध इंसानों को प्यार से निर्देश देता रहा।—यशा. 48:17, 18; 2 तीमु. 3:14, 15.
2. आज शिक्षा देने का कौन-सा अभियान चल रहा है?
2 आज यहोवा इतिहास का सबसे बड़ा शिक्षा अभियान चला रहा है। जैसा यशायाह ने भविष्यवाणी की थी, आज दुनिया-भर में लाखों लोग यहोवा के भवन के पर्वत’ की ओर धारा की नाईं आ रहे हैं। (यशा. 2:2) क्यों? परमेश्वर की मरज़ी जानने के लिए, जी हाँ, उससे सिखलाए जाने के लिए! (यशा. 2:3) यहोवा के साक्षियों ने 2010 सेवा साल के दौरान एक अरब 60 करोड़ घंटे दूसरों को गवाही देने और सिखाने के काम में बिताए। इसके अलावा, हर हफ्ते पूरी दुनिया में 1,05,000 से ज़्यादा मंडलियों में लोगों को आध्यात्मिक शिक्षा दी जा रही है और विश्वासयोग्य और सूझ-बूझ से काम लेनेवाला दास, शिक्षा देने के लिए करीब 500 भाषाओं में मसीही साहित्य तैयार कर रहा है।
3. यहोवा द्वारा सिखलाए जाने से आपको क्या फायदा हुआ है?
3 पूरी तरह फायदा उठाइए: परमेश्वर के द्वारा सिखलाए जाने से वाकई हमें बहुत फायदा हुआ है! हमने सीखा है कि परमेश्वर का एक नाम है और वह हमारी परवाह करता है। (भज. 83:18; 1 पत. 5:6, 7) हम ज़िंदगी के अहम सवालों के जवाब भी जान पाए हैं, जैसे हम पर तकलीफें क्यों आती हैं और हम क्यों मरते हैं? हम सच्ची खुशी कैसे पा सकते हैं? ज़िंदगी का मकसद क्या है? हमें यहोवा ने नैतिक मामलों में भी मार्गदर्शन दिया है जिससे हमारे “सब काम सुफल” होते हैं।—यहो. 1:8.
4. परमेश्वर के सेवकों के सामने शिक्षा के कौन-से मौके खुले हैं और हमें क्यों यहोवा से जितना हो सके उतना सीखना चाहिए?
4 यहोवा ने शिक्षा देने के लिए कुछ खास इंतज़ाम भी किए हैं ताकि परमेश्वर के सेवक उसकी सेवा में और ज़्यादा कर पाएँ। पेज 4-6 में शिक्षा के कुछ ऐसे ही इंतज़ामों के बारे में बताया गया है जिनसे फायदा पाने का मौका बहुत-से लोगों के सामने है। हो सकता है, हमारे हालात हमें इनमें से कई क्लासों में हाज़िर होने की इजाज़त ना दें, लेकिन क्या हम शिक्षा पाने के उन मौकों का पूरा-पूरा फायदा उठा रहे हैं जो हमारे सामने खुले हैं? जवानों को अकसर स्कूल के टीचर और दूसरे उकसाते हैं कि वे दुनिया की ऊँची शिक्षा हासिल करें। क्या हम ऐसे जवानों को बढ़ावा दे सकते हैं कि वे आध्यात्मिक लक्ष्य रखें और सबसे ऊँची शिक्षा यानी परमेश्वर की शिक्षा हासिल करें? यहोवा शिक्षा के जो भी मौके दे रहा है, अगर हम उसका पूरा-पूरा फायदा उठाएँ तो हम आज एक खुशहाल ज़िंदगी बिता सकेंगे और भविष्य में हमेशा की ज़िंदगी पा सकेंगे।—भज. 119:105; यूह. 17:3.
शिक्षा हासिल करने के कुछ मौके जो यहोवा का संगठन मुहैया करता है
साक्षरता क्लास
• मकसद: लोगों को पढ़ना-लिखना सिखाना ताकि वे सच्चाई सीख सकें और निजी अध्ययन कर सकें।
• कितने समय तक: ज़रूरत के मुताबिक।
• जगह: आपका राज-घर।
• कौन हिस्सा ले सकते हैं: प्रचारक और दिलचस्पी रखनेवाले।
• कैसे दाखिला लें: मंडली के प्राचीन अपने इलाके की ज़रूरत के मुताबिक साक्षरता क्लास का इंतज़ाम करते हैं और उन सभी को हाज़िर होने का बढ़ावा देते हैं जो इससे फायदा पा सकते हैं।
परमेश्वर की सेवा स्कूल
• मकसद: प्रचारकों को खुशखबरी के असरदार प्रचारक और शिक्षक बनने के लिए तालीम देना।
• कितने समय तक: लगातार चलता रहता है।
• जगह: आपका राज-घर।
• कौन हिस्सा ले सकते हैं: सभी प्रचारक। और वे भी जो सभाओं में लगातार आते हैं, बाइबल की शिक्षाओं से सहमत हैं और मसीही सिद्धांतों के मुताबिक जीते हैं।
• कैसे दाखिला लें: परमेश्वर की सेवा स्कूल के निगरान से बात कीजिए।
दूसरी भाषा सीखने की क्लास
• मकसद: प्रचारकों को दूसरी भाषा सिखाना ताकि वे उस भाषा में खुशखबरी सुना सकें।
• कितने समय तक: चार या पाँच महीने। यह क्लास अकसर शनिवार की सुबह एक या दो घंटे के लिए चलायी जाती है।
• जगह: अकसर नज़दीकी राज-घर में।
• कौन हिस्सा ले सकते हैं: ऐसे प्रचारक जिनका मंडली में अच्छा नाम है और जो दूसरी भाषा में प्रचार करने की इच्छा रखते हैं।
• कैसे दाखिला लें: शाखा दफ्तर ज़रूरत के मुताबिक क्लासों का इंतज़ाम करता है।
राज-घर निर्माण
• मकसद: राज-घरों का निर्माण और उनकी मरम्मत। यह एक स्कूल नहीं है, लेकिन इस इंतज़ाम के तहत स्वयंसेवकों को अलग-अलग हुनर सिखाए जाते हैं ताकि वे निर्माण काम में मदद दे सकें।
• कितने समय तक: स्वयंसेवकों के हालात के मुताबिक
• जगह: क्षेत्रीय निर्माण-समिति के इलाके में कहीं भी। कुछ स्वयंसेवकों को विपत्ति से प्रभावित दूर के इलाकों में राहत काम में मदद देने के लिए भी भेजा जा सकता है।
• कौन हिस्सा ले सकते हैं: बपतिस्मा पाए भाई-बहन जिन्हें प्राचीनों का निकाय मंज़ूरी देता है। उनमें निर्माण काम से जुड़ा कोई हुनर हो सकता है या नहीं भी।
• कैसे अरज़ी भरें: अपनी मंडली के प्राचीनों से ऐप्लिकेशन फॉर किंगडम हॉल कनस्ट्रकशन वॉलन्टियर प्रोग्रैम (A-25) फॉर्म लेकर भरें।
पायनियर सेवा स्कूल
• मकसद: पायनियरों को ‘अपनी सेवा अच्छी तरह पूरी करने’ में मदद देना।—2 तीमु. 4:5.
• कितने समय तक: दो हफ्ते।
• जगह: शाखा दफ्तर इसका फैसला करेगा; अकसर नज़दीकी राज-घर में।
• कौन हिस्सा ले सकते हैं: जो कम-से-कम एक साल से पायनियर सेवा कर रहे हैं।
• कैसे दाखिला लें: ऐसे पायनियरों को खुद-ब-खुद दाखिला मिल जाता है और उनके सर्किट निगरान उन्हें इस बारे में इत्तला कर देते हैं।
बेथेल के नए सदस्यों के लिए स्कूल
• मकसद: यह स्कूल बेथेल के नए सदस्यों के लिए है ताकि वे बेथेल सेवा में कामयाब हो सकें।
• कितने समय तक: सोलह हफ्तों तक, हर हफ्ते एक घंटा।
• जगह: बेथेल।
• कौन हिस्सा ले सकते हैं: बेथेल परिवार के नए सदस्य और ऐसे स्वयंसेवक जो अस्थायी तौर पर बेथेल में काफी समय (एक साल या उससे ज़्यादा समय) से सेवा कर रहे हैं।
• कैसे दाखिला लें: बेथेल परिवार के सदस्यों को खुद-ब-खुद दाखिला मिल जाता है।
राज-सेवा स्कूल
• मकसद: प्राचीनों और सहायक सेवकों को संगठन में मिलनेवाली ज़िम्मेदारियाँ सँभालने और निगरानी करने के लिए प्रशिक्षण देना। (प्रेषि. 20:28) यह स्कूल कुछ सालों में एक बार होता है और शासी निकाय तय करता है कि यह कब रखा जाएगा।
• कितने समय तक: हाल के सालों में यह प्राचीनों के लिए डेढ़ दिन और सहायक सेवकों के लिए एक दिन के लिए चलाया गया है।
• जगह: अकसर नज़दीकी राज-घर या सम्मेलन भवन।
• कौन हिस्सा ले सकते हैं: सिर्फ प्राचीन या सहायक सेवक।
• कैसे दाखिला लें: सर्किट निगरान इन प्राचीनों और सहायक सेवकों को न्यौता देता है।
मंडली के प्राचीनों के लिए स्कूलa
• मकसद: मंडली में ज़िम्मेदारी सँभालने के लिए प्राचीनों को मदद देना।
• कितने समय तक: पाँच दिन।
• जगह: शाखा दफ्तर तय करता है; अकसर नज़दीकी राज-घर या सम्मेलन भवन।
• कौन हिस्सा ले सकते हैं: प्राचीन।
• कैसे दाखिला लें: शाखा दफ्तर इन प्राचीनों को न्यौता देता है।
सफरी निगरानों और उनकी पत्नियों के लिए स्कूलb
• मकसद: सर्किट और ज़िला निगरानों की मदद करना ताकि वे मंडलियों की असरदार तरीके से सेवा कर सकें, “बोलने और सिखाने में कड़ी मेहनत” कर सकें और ऐसे भाई-बहनों की रखवाली कर सकें जो उनकी देख-रेख में हैं।—1 तीमु. 5:17; 1 पत. 5:2, 3.
• कितने समय तक: दो महीने।
• जगह: शाखा दफ्तर तय करता है।
• कौन हिस्सा ले सकते हैं: सिर्फ सर्किट या ज़िला निगरान।
• कैसे दाखिला लें: शाखा दफ्तर इन सफरी निगरानों और उनकी पत्नियों को न्यौता देता है।
अविवाहित भाइयों के लिए बाइबल स्कूलc
• मकसद: अविवाहित प्राचीनों और सहायक सेवकों को ज़्यादा ज़िम्मेदारियाँ सँभालने के काबिल बनाना। स्कूल से तालीम पाने के बाद उन्हें अकसर अपने ही देश के उन इलाकों में भेजा जाता है, जहाँ ज़्यादा ज़रूरत है। अगर वे तैयार हों, तो इनमें से कुछ को दूसरे देश भी भेजा जा सकता है।
• कितने समय तक: दो महीने।
• जगह: शाखा दफ्तर तय करता है; अकसर नज़दीकी राज-घर या सम्मेलन भवन।
• कौन हिस्सा ले सकते हैं: अविवाहित भाई जिनकी उम्र 23 से 62 के बीच है, जिनकी सेहत अच्छी है और जो राज के कामों को बढ़ाने और भाइयों की सेवा करने के लिए उन इलाकों में जाने को तैयार हैं जहाँ ज़्यादा ज़रूरत है। (मर. 10:29, 30) यह ज़रूरी है कि वे कम-से-कम दो साल से लगातार प्राचीन या सहायक सेवक के तौर पर सेवा कर रहे हों।
• कैसे अरज़ी भरें: अगर ये स्कूल आपकी शाखा के इलाके में चलाया जाता है, तो सर्किट सम्मेलन में ऐसे लोगों के लिए एक सभा रखी जाती है जो इस स्कूल में दिलचस्पी रखते हैं। दाखिल होने के बारे में ज़्यादा जानकारी इस सभा में दी जाती है।
मसीही जोड़ों के लिए बाइबल स्कूलd
• मकसद: शादीशुदा जोड़ों को खास तालीम देना ताकि वे यहोवा और उसके संगठन के ज़्यादा काम आ सकें। स्कूल से तालीम पाने के बाद उन्हें अकसर अपने ही देश के उन इलाकों में भेजा जाता है, जहाँ ज़्यादा ज़रूरत है। अगर वे तैयार हों, तो इनमें से कुछ को दूसरे देश भी भेजा जा सकता है।
• कितने समय तक: दो महीने।
• जगह: इस स्कूल की पहली कुछ क्लासें अमरीका में न्यू यॉर्क राज्य के पैटरसन में स्थित वॉचटावर शिक्षा केंद्र में चलायी जा रही हैं। बाद में शाखा दफ्तर तय करेगा कि यह स्कूल कहाँ चलाया जाएगा। शायद इसे सम्मेलन भवन या राज-घर में रखा जाएगा।
• कौन हिस्सा ले सकते हैं: वे शादीशुदा जोड़े जिनकी उम्र 25 से 50 के बीच है, जिनकी सेहत अच्छी है और जिनके हालात उन्हें ज़्यादा ज़रूरतवाले इलाकों में जाकर सेवा करने की इजाज़त देते हैं और जो ऐसा रवैया रखते हैं, “मैं यहां हूं! मुझे भेज।” (यशा. 6:8) इसके अलावा, ज़रूरी है कि उनकी शादी को कम-से-कम दो साल हो गए हों और वे कम-से-कम पिछले दो सालों से लगातार पूरे समय की सेवा कर रहे हों।
• कैसे अरज़ी भरें: अगर ये स्कूल आपकी शाखा के इलाके में चलाया जाता है, तो खास सम्मेलन दिन में ऐसे लोगों के लिए एक सभा रखी जाती है जो इस स्कूल में दिलचस्पी रखते हैं। दाखिल होने के बारे में ज़्यादा जानकारी इस सभा में दी जाती है।
वॉचटावर बाइबल स्कूल ऑफ गिलियड
• मकसद: पायनियरों और पूरे समय के दूसरे सेवकों को मिशनरी सेवा की तालीम देना।
• कितने समय तक: पाँच महीने।
• जगह: अमरीका में न्यू यॉर्क राज्य के पैटरसन में स्थित वॉचटावर शिक्षा केंद्र।
• कौन हिस्सा ले सकते हैं: पहली बार अरज़ी भरते वक्त शादीशुदा जोड़ों की उम्र 21 से 38 के बीच होनी चाहिए और उन्हें बपतिस्मा लिए तीन साल हो चुके हों। इसके अलावा, ज़रूरी है कि उन्हें अँग्रेज़ी आती हो और उन्हें शादी किए हुए, साथ ही लगातार पूरे समय की सेवा करते हुए कम-से-कम दो साल हो चुके हों। उनकी सेहत अच्छी होनी चाहिए। दूसरे देशों में सेवा करनेवाले पायनियर (वे भी जिन्हें मिशनरियों का दर्ज़ा दिया गया है); सफरी निगरान और बेथेल परिवार के सदस्य इसमें हिस्सा ले सकते हैं। इनके अलावा, मंडली सेवक प्रशिक्षण स्कूल, अविवाहित भाइयों के लिए बाइबल स्कूल और मसीही जोड़ों के लिए बाइबल स्कूल से तालीम पाए हुए भाई-बहन भी इसमें हिस्सा ले सकते हैं।
• कैसे अरज़ी भरें: कुछ देशों में ज़िला अधिवेशन में उन लोगों के लिए एक सभा रखी जाती है जो इस स्कूल में दिलचस्पी रखते हैं। दाखिल होने के बारे में ज़्यादा जानकारी इस सभा में दी जाती है। अगर आपके यहाँ अधिवेशन में यह सभा ना रखी जाए और आप इसके लिए अरज़ी भरना चाहते हैं तो ज़्यादा जानकारी के लिए अपने शाखा दफ्तर को लिखिए।
शाखा-समिति के सदस्यों और उनकी पत्नियों के लिए स्कूल
• मकसद: शाखा-समिति के सदस्यों को बेथेल घरों की निगरानी करने और मंडलियों से जुड़े सेवा के मामलों पर ध्यान देने, साथ ही सर्किटों और ज़िलों की अच्छी देख-रेख करने में मदद देना। इसके अलावा, साहित्य के अनुवाद, छपाई और उसे जगह-जगह भेजने, जैसे दूसरे विभागों की निगरानी के लिए भी उन्हें तालीम दी जाती है।—लूका 12:48ख।
• कितने समय तक: दो महीने।
• जगह: अमरीका में न्यू यॉर्क राज्य के पैटरसन में स्थित वॉचटावर शिक्षा केंद्र।
• कौन हिस्सा ले सकते हैं: शाखा-समिति या देश-समिति के सदस्य या जिन्हें इसके लिए नियुक्त किया जाएगा।
• कैसे दाखिला लें: शासी निकाय ऐसे भाइयों और उनकी पत्नियों को न्यौता देता है।
[फुटनोट]
a फिलहाल यह स्कूल सभी देशों में नहीं चलाया जा रहा।
b फिलहाल यह स्कूल सभी देशों में नहीं चलाया जा रहा।
c फिलहाल यह स्कूल सभी देशों में नहीं चलाया जा रहा।
d फिलहाल यह स्कूल सभी देशों में नहीं चलाया जा रहा।