पेशकश के नमूने
जनवरी के पहले शनिवार को बाइबल अध्ययन शुरू करने के लिए
“कई लोग चाहते हैं कि धरती के हालात अच्छे हो जाएँ। आपको क्या लगता है, यह कैसे होगा? [जवाब के लिए रुकिए।] बाइबल में इस सवाल का जवाब दिया गया है, क्या मैं आपको वह पढ़कर सुना सकता हूँ?” अगर घर-मालिक दिलचस्पी दिखाता है तो दानिय्येल 2:44 पढ़िए। फिर उसे जनवरी-मार्च की प्रहरीदुर्ग दीजिए और पेज 12 पर दिए लेख के पहले सवाल और उसके जवाब को पढ़िए और उस पर चर्चा कीजिए। पत्रिकाएँ पेश कीजिए और अगले सवाल पर चर्चा करने के लिए दोबारा मिलने का इंतज़ाम कीजिए।
प्रहरीदुर्ग जनवरी से मार्च
“हममें से कई लोग मुश्किल से दो वक्त की रोटी जुटा पाते हैं और कुछ लोगों की तो बुनियादी ज़रूरतें भी पूरी नहीं हो पातीं। क्या आपको लगता है कि कभी ऐसा समय आएगा, जब गरीबी नहीं होगी? [जवाब के लिए रुकिए। अगर घर-मालिक दिलचस्पी दिखाता है, तो भजन 9:18 पढ़िए।] यह पत्रिका बताती है कि आज गरीबी क्यों है और पवित्र शास्त्र में इसका क्या हल बताया गया है।”
सजग होइए! जनवरी से मार्च
हाल में हुई किसी दुर्घटना का ज़िक्र कीजिए, जो सुर्खियों में है। फिर पूछिए: “आपको क्या लगता है, परमेश्वर ऐसी घटनाओं को क्यों नहीं रोकता? [जवाब के लिए रुकिए।] पवित्र शास्त्र बताता है कि परमेश्वर उन लोगों के लिए बहुत करुणा महसूस करता है जो दुख-तकलीफों से गुज़र रहे हैं। क्या मैं आपको वह वचन दिखा सकता हूँ? [अगर घर-मालिक दिलचस्पी दिखाता है तो पत्रिका के पेज 6 पर दिया वचन निर्गमन 3:7 पढ़िए।] बाइबल यह भी बताती है कि परमेश्वर ने दुख-तकलीफों को क्यों रहने दिया है और कैसे वह बहुत जल्द इन्हें हमेशा के लिए दूर कर देगा। यह पत्रिका इसी बारे में जानकारी देती है।”