स्कूल की पढ़ाई और आपके आध्यात्मिक लक्ष्य
जब आप छोटे होते हैं, तो बुनियादी शिक्षा हासिल करना बड़ा फायदेमंद होता है। इससे आप लिखने-पढ़ने का ज़रूरी हुनर सीखते हैं और भूगोल, इतिहास, गणित और विज्ञान के बारे में आम जानकारी ले पाते हैं। इसी दौरान, आप किसी विषय पर ठीक तरह से सोचने, जानकारी की जाँच-परख करने, समस्याओं को निपटाने और अच्छे-अच्छे सुझाव देने की काबिलियत बढ़ा पाते हैं। स्कूल की यह पढ़ाई आपके लिए ज़िंदगी भर काम आएगी। यह पढ़ाई आध्यात्मिक लक्ष्य हासिल करने में कैसे आपकी मदद कर सकती है और आपको “खरी बुद्धि और विवेक” या सोचने-समझने की काबिलीयत बढ़ाने में मदद दे सकती है?—नीति. 3:21, 22.
2 परमेश्वर की सेवा के लिए काम आनेवाले बनिए: स्कूल में जब टीचर पढ़ा रहा होता है, तो पूरा-पूरा ध्यान दीजिए और आपको जो होमवर्क दिया जाता है उसे पूरा कीजिए। अगर आप अच्छी तरह पढ़ने और अध्ययन करने की आदत बढ़ाएँगे, तो बाइबल का अध्ययन करना और परमेश्वर के साथ करीबी रिश्ता कायम करना आपके लिए आसान हो जाएगा। (प्रेषि. 17:11) सभी विषयों का थोड़ा-बहुत ज्ञान रखिए। इससे आप प्रचार में मिलनेवाले अलग-अलग देश, भाषा और जाति के लोगों की पसंद-नापसंद, उनकी संस्कृति और उनके धार्मिक विश्वास को समझ पाएँगे। स्कूल में सीखी हुई बातें, परमेश्वर के संगठन में मसीही ज़िम्मेदारियाँ निभाने में भी आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होंगी।—2 तीमुथियुस 2:21; 4:11 से तुलना कीजिए।
3 खुद का गुज़ारा चलाना सीखिए: अगर आप मेहनत करें, तो आप ऐसे ज़रूरी हुनर सीख सकते हैं, जो स्कूल की पढ़ाई के बाद गुज़ारा चलाने में आपके काम आएँगे। (1 तीमुथियुस 5:8 से तुलना कीजिए।) सोच-समझकर अपना विषय चुनिए। ऐसा विषय मत चुनिए जिससे सिर्फ गिनी-चुनी नौकरियाँ ही मिल सकें। इसके बजाय, कोई हाथ का काम या हुनर सीखिए जो आपको कहीं भी एक अच्छी नौकरी दिला सके। (नीति. 22:29) इस तरह की तालीम पाने से आप किसी ऐसे इलाके में जाकर प्रचार करने का फैसला कर सकते हैं जहाँ प्रचारक कम हैं और आप वहाँ अपना गुज़ारा कर पाएँगे।—प्रेषितों 18:1-4 से तुलना कीजिए।
4 स्कूल में अच्छी तरह बुनियादी शिक्षा हासिल करने से आप अपनी सेवा बढ़ा सकते हैं। अपने अंदर ऐसे हुनर बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत कीजिए, जो आपको यहोवा की ज़्यादा सेवा करने के साथ-साथ अपने गुज़ारे के लिए कोई काम करने में मदद देंगे। इस तरह आपकी स्कूल की पढ़ाई आपको अपने आध्यात्मिक लक्ष्य पाने में मदद देगी।