क्या आप पहल कर सकते हैं?
कई मंडलियों में ऐसे बहुत-से प्रचारक हैं, जो लंबी बीमारी या बढ़ती उम्र की वजह से प्रचार में ज़्यादा नहीं कर पाते। (2 कुरिं. 4:16) क्या आप ऐसे किसी भाई या बहन को अपने साथ बाइबल अध्ययन पर चलने के लिए कह सकते हैं? अगर प्रचारक घर से बाहर नहीं जा सकता, तो आप उनके घर पर ही अध्ययन चला सकते हैं। क्या आप ऐसे प्रचारक को अपने साथ कुछ समय के लिए घर-घर के प्रचार में या एक-दो वापसी भेंट पर ले जा सकते हैं? कई बुज़ुर्ग प्रचारकों के पास प्रचार काम के बढ़िया अनुभव होते हैं। जी हाँ, आपके पहल करने से न सिर्फ उनका हौसला बढ़ेगा बल्कि आपको भी फायदा होगा। (रोमि. 1:12) इसके अलावा, इस तरह प्यार दिखाने में आप जो मेहनत करेंगे उसका इनाम यहोवा आपको देगा।—नीति. 19:17; 1 यूह. 3:17, 18.