पेशकश के नमूने
स्मारक के अभियान के लिए
“हम सभी को एक खास समारोह का न्यौता दे रहे हैं। यह समारोह यीशु मसीह की मौत की याद में मनाया जाएगा। शायद आप सोचें कि यह मौका इतना खास क्यों है। [जवाब के लिए रुकिए। अगर घर-मालिक इस विषय में दिलचस्पी दिखाता है तो पेशकश जारी रखिए।] 14 अप्रैल को पूरी दुनिया में लाखों लोग, यीशु मसीह की मौत की यादगार मनाने के लिए इकट्ठा होंगे। इस दिन बाइबल पर आधारित एक भाषण दिया जाएगा, जिसमें समझाया जाएगा कि यीशु की मौत से हमें क्या फायदा होगा। भाषण सुनने के लिए आपसे कोई पैसा नहीं लिया जाएगा। हमारे इलाके में यह सभा कहाँ होगी, उसका पता और समय इस परचे पर लिखा है।”
प्रहरीदुर्ग अप्रैल से जून
“हम सभी से एक छोटी-सी मुलाकात कर रहे हैं और एक ऐसे विषय पर बात कर रहे हैं जिसका असर हम सभी पर होता है, अपने किसी अज़ीज़ की मौत। क्या आपको नहीं लगता जब अपना कोई मर जाता है तो उस गम से उबरना बहुत मुश्किल होता है? [जवाब के लिए रुकिए।] क्या मैं आपको एक ऐसे वादे के बारे में बता सकता हूँ, जिससे बहुत-से लोगों को दिलासा मिला है? [अगर घर-मालिक राज़ी होता है, तो यशायाह 25:8 पढ़िए।] इस पत्रिका में बाइबल के इस वादे के बारे समझाया गया है कि मौत को मिटा दिया जाएगा और हमारे अज़ीज़ों को दोबारा ज़िंदा किया जाएगा।”