पेशकश के नमूने
स्मारक के अभियान के लिए
यह पता करने के बाद कि घर-मालिक को बाइबल से जुड़े संदेश में दिलचस्पी है की नहीं कहिए: “नमस्ते, हम आपके परिवार को एक खास समारोह में आने का न्यौता देना चाहते हैं जो साल में एक बार मनाया जाता है। इस साल यह समारोह 26 मार्च को पूरी दुनिया में मनाया जाएगा। यह दिन यीशु की मौत की याद में हर साल मनाया जाता है। इस दिन बाइबल पर आधारित एक भाषण दिया जाएगा, जिसमें समझाया जाएगा कि यीशु की मौत से हमें क्या फायदा होगा। यह भाषण सुनने के लिए आपको पैसे नहीं देने पड़ेंगे। हमारे इलाके में यह सभा कहाँ होगी, उसका पता और समय इस परचे पर लिखा है।”