पाएँ बाइबल का खज़ाना | अय्यूब 16-20
अपनी बातों से एक-दूसरे की हिम्मत बँधाइए
ऐसी सलाह दीजिए, जिससे दूसरों की हिम्मत बढ़े
जब अय्यूब बहुत निराश हो गया था और चिंता में डूब गया था, तब उसे ज़रूरत थी कि कोई उसकी हिम्मत बँधाए और सहारा दे
अय्यूब के तीन दोस्तों ने उससे ऐसी एक भी बात नहीं कही जिससे उसे तसल्ली मिले, बल्कि उस पर इलज़ाम लगाए जिससे वह और भी दुखी हो गया
बिलदद की कड़वी बातों से दुखी होकर अय्यूब ने अपने मन की बात कही
अय्यूब ने राहत पाने के लिए परमेश्वर को पुकारा, यहाँ तक कि मौत की गुहार लगायी
अय्यूब ने अपना पूरा ध्यान जी उठाए जाने की आशा पर लगाए रखा और वफादारी से हर मुश्किल का सामना करता रहा