पाएँ बाइबल का खज़ाना | विलापगीत 1-5
यहोवा के वक्त का इंतज़ार कीजिए
यिर्मयाह मुश्किल-से-मुश्किल हालात में भी सही रवैया कैसे रख पाया?
उसे यकीन था कि यहोवा “नीचे झुककर” पश्चाताप करनेवाले अपने लोगों पर ध्यान देगा और उनकी बदतर हालत से उन्हें निकालेगा
उसने ‘जवानी में जुआ उठाना’ सीखा। अगर एक इंसान जवानी में विश्वास की परीक्षाओं का सामना करना सीखता है, तो वह आगे भी मुश्किलों का सामना कर पाएगा