पाएँ बाइबल का खज़ाना | यहेजकेल 42-45
शुद्ध उपासना फिर से शुरू की गयी!
यहेजकेल के मंदिर के दर्शन से बँधुआई में रहनेवाले वफादार यहूदियों को भरोसा मिला कि एक दिन शुद्ध उपासना फिर से शुरू की जाएगी। इस दर्शन से उन्हें यह भी याद दिलाया गया कि शुद्ध उपासना के लिए यहोवा ने ऊँचे स्तर ठहराए हैं।
याजक, लोगों को यहोवा के स्तर सिखाएँगे
कुछ उदाहरण दीजिए कि कैसे विश्वासयोग्य और बुद्धिमान दास ने हमें शुद्ध और अशुद्ध बातों के बीच फर्क करना सिखाया है। (राज किताब पेज 110-117)
लोग अगुवाई करनेवालों को सहयोग देंगे
हम किस तरह दिखा सकते हैं कि हम मंडली के प्राचीनों को सहयोग देते हैं?