वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • mwb17 सितंबर पेज 2
  • 4-10 सितंबर

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • 4-10 सितंबर
  • हमारी मसीही ज़िंदगी और सेवा — सभा पुस्तिका—2017
हमारी मसीही ज़िंदगी और सेवा — सभा पुस्तिका—2017
mwb17 सितंबर पेज 2

4-10 सितंबर

यहेजकेल 42-45

  • गीत 26 और प्रार्थना

  • आज की सभा की एक झलक (3 मि. या उससे कम)

पाएँ बाइबल का खज़ाना

  • “शुद्ध उपासना फिर से शुरू की गयी!”: (10 मि.)

    • यहे 43:10-12—मंदिर का दर्शन इसलिए दिया गया था ताकि बँधुआई में रहनेवाले यहूदी पश्‍चाताप करने के लिए उभारे जाएँ और उन्हें भरोसा मिले कि शुद्ध उपासना फिर से शुरू की जाएगी (प्र99 3/1 पेज 9 पै 3; इंसाइट-2 पेज 1082 पै 2)

    • यहे 44:23—याजक, लोगों को “शुद्ध और अशुद्ध बातों के बीच फर्क करना” सिखाएँगे

    • यहे 45:16—लोग यहोवा के ठहराए अगुवों को सहयोग देंगे (प्र99 3/1 पेज 10 पै 10)

  • ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (8 मि.)

    • यहे 43:8, 9—इसराएलियों ने कैसे परमेश्‍वर के नाम का अपमान किया? (इंसाइट-2 पेज 467 पै 4)

    • यहे 45:9, 10—जो यहोवा की मंज़ूरी पाना चाहते हैं, उनसे यहोवा क्या उम्मीद करता है? (इंसाइट-2 पेज 140)

    • इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा के बारे में क्या सीखा?

    • इन अध्यायों में आपको और क्या-क्या रत्न मिले?

  • पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या उससे कम) यहे 44:1-9

बढ़ाएँ प्रचार में हुनर

  • इस महीने प्रकाशन देने की तैयारी कीजिए: (15 मि.) “प्रकाशन कैसे दें” पर चर्चा। प्रकाशन देने के वीडियो दिखाइए। हर वीडियो दिखाने के बाद उसमें बतायी गयी कुछ खास बातों पर चर्चा कीजिए।

जीएँ मसीहियों की तरह

  • गीत 143

  • “शुद्ध उपासना आपके लिए अनमोल क्यों है?”: (15 मि.) चर्चा।

  • मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) यहोवा के करीब अध्या 24 पै 18-21 और “मनन के लिए सवाल” नाम का बक्स

  • सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)

  • गीत 50 और प्रार्थना

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें