पाएँ बाइबल का खज़ाना | यहेजकेल 46-48
इसराएलियों को लौटने पर क्या आशीषें मिलेंगी?
मंदिर के दर्शन से बँधुआई में पड़े इसराएलियों को हौसला मिला और उनका यकीन बढ़ा कि बहाली के बारे में जो भविष्यवाणियाँ पहले की गयी थीं, वे ज़रूर पूरी होंगी। जब वे अपने देश लौटेंगे और उन पर यहोवा की आशीष होगी, तब शुद्ध उपासना उनकी ज़िंदगी में पहली जगह पर होगी।
दर्शन बताता है कि लोग संगठित होंगे, उनके बीच सहयोग होगा और वे चैन से जीएँगे
देश में अच्छी पैदावार होगी और हर तरफ फलदार पेड़ उगेंगे
हर परिवार को विरासत में ज़मीन मिलेगी
ज़मीन बाँटने से पहले इसका एक खास हिस्सा यहोवा को “भेंट” करने के लिए ‘अलग रखा’ जाएगा
मैं कैसे दिखा सकता हूँ कि मेरी ज़िंदगी में यहोवा की उपासना पहली जगह पर है? (प्र06 4/15 पेज 27-28 पै 13-14)