पाएँ बाइबल का खज़ाना | सपन्याह 1–हाग्गै 2
यहोवा के क्रोध के दिन से पहले उसकी खोज करो
अगर हम चाहते हैं कि यहोवा अपने क्रोध के दिन हमारी हिफाज़त करे, तो उसे अपना जीवन समर्पित करना काफी नहीं। हमें उन हिदायतों को भी मानना होगा जो सपन्याह ने इसराएलियों को दी थीं।
यहोवा की खोज करो: यहोवा के साथ एक नज़दीकी रिश्ता बनाए रखिए और उसके संगठन से जुड़े रहिए
नेकी की खोज करो: यहोवा के नेक स्तरों पर चलिए
दीनता की खोज करो: नम्र रहकर परमेश्वर की मरज़ी पूरी कीजिए और हमें सुधारने के लिए वह जो सलाह देता है, उसे मानिए
मैं और भी अच्छी तरह से यहोवा की, नेकी की और दीनता की खोज कैसे कर सकता हूँ?