जीएँ मसीहियों की तरह
क्यूबेक में प्रचार-काम को कैसे मिली कानूनी मान्यता
जब पौलुस पर मुकदमा चलाया गया, तो उसने रोमी नागरिक होने के अधिकार का इस्तेमाल करके सम्राट से फरियाद की। इस तरह उसने हमारे लिए एक मिसाल रखी। क्यूबेक में प्रचार-काम को कैसे मिली कानूनी मान्यता वीडियो देखिए और जानिए कि क्यूबेक में हमारे भाइयों ने खुशखबरी की पैरवी करने के लिए अपने अधिकार कैसे इस्तेमाल किए। फिर इन सवालों के जवाब दीजिए:
क्यूबेक के भाइयों के सामने कैसी मुश्किलें आयीं?
उन्होंने कौन-सा खास परचा बाँटा? नतीजा क्या हुआ?
भाई एमे बूशे के साथ क्या हुआ?
कनाडा के सुप्रीम कोर्ट ने भाई बूशे के मुकदमे का क्या फैसला सुनाया?
भाइयों ने किस प्रावधान का सहारा लिया, जो कि बहुत कम लागू होता था? नतीजा क्या हुआ?
पादरी के भड़काने पर जब पुलिस ने एक मसीही सभा रोक दी, तो क्या हुआ?