पाएँ बाइबल का खज़ाना | 1 कुरिंथियों 7-9
अविवाहित रहना—एक तोहफा
कई मसीहियों ने पाया है कि अविवाहित रहने से उन्हें कई फायदे हुए हैं। वे परमेश्वर की सेवा ज़्यादा कर पाए हैं, बहुत-से भाई-बहनों से दोस्ती कर पाए हैं और यहोवा के साथ अपना रिश्ता और मज़बूत कर पाए हैं।
पूरे ऑस्ट्रेलिया में प्रचार का दौरा, 1937; गिलियड के बाद एक बहन मैक्सिको में सेवा करने आयी है, 1947
ब्राज़ील में प्रचार काम; मलावी में राज प्रचारकों के लिए स्कूल
मनन के लिए: अगर आप अविवाहित हैं, तो आप अपने इस हालात का पूरा-पूरा फायदा कैसे उठा सकते हैं?
मंडली के भाई-बहन कैसे अविवाहित मसीहियों का हौसला बढ़ा सकते हैं और उनकी मदद कर सकते हैं?