पाएँ बाइबल का खज़ाना | गलातियों 1-3
“मैंने सबके सामने उसका विरोध किया”
इस घटना से हम क्या सीखते हैं?
हमें हिम्मत से काम लेना चाहिए।—प्र18.03 पेज 31-32 पै 16
इंसान का डर एक फंदा होता है।—इंसाइट-2 पेज 587 पै 3
यहोवा के लोग परिपूर्ण नहीं हैं। अगुवाई करनेवाले भाई भी परिपूर्ण नहीं हैं।—प्र10 6/15 पेज 17-18 पै 12
अगर हमें एहसास होता है कि हमारे दिल में अब भी भेदभाव की भावना है, तो उसे जड़ से निकालने के लिए हमें कोशिश करते रहना चाहिए।—प्र18.08 पेज 9 पै 5