पाएँ बाइबल का खज़ाना | इफिसियों 1-3
यहोवा का इंतज़ाम और उससे क्या हासिल होता है
यहोवा ने एक इंतज़ाम किया है जिसके ज़रिए वह स्वर्ग और धरती पर रहनेवाले सभी प्राणियों को एकता के बंधन में बाँधता है।
इस इंतज़ाम से अभिषिक्त मसीही स्वर्ग में यीशु मसीह के अधीन काम करने के लिए तैयार होते हैं
इस इंतज़ाम से लोग धरती पर मसीहा के राज के अधीन रहने के लिए तैयार होते हैं
मैं किन तरीकों से यहोवा के संगठन की एकता मज़बूत कर सकता हूँ?