जीएँ मसीहियों की तरह
ट्रैक्ट की मदद से बातचीत कैसे शुरू करें?
जनवरी 2018 से मसीही ज़िंदगी और सेवा सभा पुस्तिका के पहले पेज पर गवाही देने के कुछ सुझाव दिए जाने लगे। हमें बढ़ावा दिया गया है कि लोगों को सिर्फ प्रकाशन देने के बजाय हमें उनसे बातचीत शुरू करने की कोशिश करनी चाहिए। प्रचारक इस नए तरीके को आसानी से अपना सकें, इसके लिए “गवाही कैसे दें” के वीडियो में दिखाया गया है कि बाइबल से बातचीत कैसे शुरू की जा सकती है। तो क्या इसका यह मतलब है कि हमें घर-घर के प्रचार में प्रकाशनों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए? ऐसा नहीं है! बातचीत शुरू करने के लिए ट्रैक्ट असरदार हो सकता है। किसी भी ट्रैक्ट को पेश करने के लिए, हम नीचे दिए सुझाव अपना सकते हैं:
1. ट्रैक्ट के पहले पेज पर दिया सवाल पूछिए जिसके तीन जवाब नीचे दिए गए हैं।
2. दूसरे पेज की शुरूआत में दिया बाइबल का जवाब बताइए। अगर समय हो, तो ट्रैक्ट में दी जानकारी में से कुछ पढ़िए और चर्चा कीजिए।
3. व्यक्ति को ट्रैक्ट दीजिए और उसे बढ़ावा दीजिए कि वह अपने खाली समय में इसे पढ़े।
4. जाने से पहले उसे “ज़रा सोचिए” में दिया सवाल दिखाइए। फिर अगली बार के लिए समय तय कीजिए और बाइबल से उस सवाल का जवाब दीजिए।
दूसरी मुलाकात में उस सवाल का जवाब दीजिए और जाने से पहले एक सवाल कीजिए जिसका जवाब आप अगली बार दे सकते हैं। आप हमारी वेबसाइट पर दिया कोई सवाल या ट्रैक्ट के आखिरी पेज पर बताए प्रकाशन से कोई सवाल चुन सकते हैं। जब आपको सही लगे, तो आप उस व्यक्ति को परमेश्वर की तरफ से खुशखबरी! ब्रोशर या प्रकाशनों के पिटारे से कोई दूसरा प्रकाशन दे सकते हैं जो अध्ययन के लिए इस्तेमाल होता है।