जब यूसुफ मिस्र में कैद था, तब उसने यहोवा पर भरोसा रखा
गवाही कैसे दें
●○○ पहली मुलाकात
सवाल: जब हमारे अपनों की मौत हो जाती है, तो उनका क्या होता है?
आयत: सभ 9:5क
अगली बार: जिनकी मौत हो गयी है, क्या वे कभी ज़िंदा होंगे?
○●○ दूसरी मुलाकात
सवाल: जिनकी मौत हो गयी है, क्या वे कभी ज़िंदा होंगे?
आयत: अय 14:14, 15
अगली बार: जब परमेश्वर हमारे अपनों को ज़िंदा कर देगा, तब धरती पर कैसा माहौल होगा?
○○● तीसरी मुलाकात
सवाल: जब परमेश्वर हमारे अपनों को ज़िंदा कर देगा, तब धरती पर कैसा माहौल होगा?
आयत: यश 32:18
अगली बार: परमेश्वर धरती पर शांति कैसे लाएगा?