जीएँ मसीहियों की तरह
क्या आप तैयार हैं?
क्या आप किसी कुदरती आफत का सामना करने के लिए तैयार हैं? भूकंप, भयंकर तूफान, जंगल में लगनेवाली आग और बाढ़ कभी-भी आ सकती हैं और बहुत तबाही मचा सकती हैं। इसके अलावा, आतंकवादियों के हमले, दंगे और महामारियाँ कभी-भी, कहीं भी शुरू हो सकती हैं। (सभ 9:11) यह सोचना गलत होगा कि ऐसे हादसे हमारे इलाके में नहीं होंगे।
किसी भी आफत का सामना करने के लिए हम सभी से जो बन पड़ता है, वह करना चाहिए। (नीत 22:3) यह सच है कि यहोवा का संगठन मुसीबत की घड़ी में हमारी मदद करता है। फिर भी यह हममें से हरेक की ज़िम्मेदारी है कि हम किसी भी आफत का सामना करने के लिए तैयार रहें।—गल 6:5, फु.
क्या आप कुदरती आफत का सामना करने के लिए तैयार हैं? वीडियो देखिए। फिर आगे बताए सवालों के जवाब दीजिए:
यहोवा के साथ मज़बूत रिश्ता किस तरह मुसीबत की घड़ी में हमारी मदद करेगा?
• किसी भी आफत के आने से पहले, उस दौरान और उसके बाद भी प्राचीनों के संपर्क में रहना क्यों ज़रूरी है?
• आपातकालीन बैग तैयार रखना क्यों अच्छा होगा?—सज17 अंक5 पेज 6
• यह चर्चा करना क्यों ज़रूरी है कि हमारे यहाँ कौन-सी विपत्तियाँ आ सकती हैं और विपत्तियाँ आने पर हम क्या करेंगे?
हम किन तीन तरीकों से विपत्ति के शिकार लोगों की मदद कर सकते हैं?