पाएँ बाइबल का खज़ाना
यहोवा इसराएलियों की तरफ से लड़ा
गिबोन और इसराएल से युद्ध करने पाँच राजा इकट्ठा हुए (यह 10:5; इंसाइट-1 पेज 50)
यहोवा ने उन सबको हरा दिया (यह 10:10, 11; इंसाइट-1 पेज 1020)
यहोवा ने कुछ ऐसा किया कि सूरज थम गया (यह 10:12-14; प्र04 12/1 पेज 11 पै 1)
जब हम पर ज़ुल्म किए जाते हैं, तो हम यहोवा पर भरोसा रख सकते हैं कि वह हमारी मदद करेगा ताकि हम उसे न छोड़ें। यहोवा हमारे साथ है। इसलिए कोई भी सरकार हमें उसकी उपासना करने से नहीं रोक सकती।