पाएँ बाइबल का खज़ाना
यहोवा ने अपने लोगों को दुनिया से अलग किया है
हमें यहोवा के सभी नियम मानने चाहिए (लैव 20:22, 23; प्र04 10/15 पेज 11 पै 12)
यहोवा ने एक विरासत देने का वादा किया है (लैव 20:24; इंसाइट-1 पेज 1199)
यहोवा माँग करता है कि उसके लोगों की उपासना शुद्ध हो (लैव 20:25, 26; इंसाइट-1 पेज 317 पै 2)
यहोवा उन लोगों को आशीष देता है जो उसके साथ अच्छा रिश्ता बनाए रखते हैं। अगर हम चाहते हैं कि यहोवा की आशीष हम पर बनी रहे, तो हमें दुनिया और उसके अशुद्ध कामों से दूर रहना होगा।
खुद से पूछिए, ‘अगर मैं चाहता हूँ कि परमेश्वर मुझसे नाराज़ न हो, तो मुझे किस तरह के इलाज नहीं करवाने चाहिए?’