पाएँ बाइबल का खज़ाना
यहोवा अपने अधीन रहनेवालों के साथ जिस तरह पेश आता है, उससे सीखिए
यहोवा के जितना अधिकार और किसी के पास नहीं है (1रा 22:19; यहोवा के करीब पेज 59 पै 5)
यहोवा अपने अधीन रहनेवालों को सम्मान देता है (1रा 22:20-22; प्र21.02 पेज 4 पै 9)
यहोवा ने एक स्वर्गदूत के काम पर आशीष दी (1रा 22:23; इंसाइट-2 पेज 245)
यहोवा अपने अधीन रहनेवालों के साथ जिस तरह पेश आता है, उससे खासकर प्राचीन और परिवार के मुखिया बहुत कुछ सीख सकते हैं। (इफ 6:4; 1पत 3:7; 5:2, 3) जब वे भी उसकी तरह व्यवहार करते हैं तो उनके अधीन रहनेवाले खुश रहते हैं।