पाएँ बाइबल का खज़ाना
यहोवा ने नामुमकिन को मुमकिन किया
जब भयंकर अकाल पड़ा था, तो यहोवा ने कहा कि अगले दिन खाने-पीने की चीज़ों की भरमार होगी (2रा 7:1; इंसाइट-1 पेज 716-717)
इसराएल के एक सेना-अधिकारी ने यहोवा के इस वादे का मज़ाक उड़ाया (2रा 7:2)
यहोवा ने वह कर दिखाया जिसकी लोगों ने उम्मीद भी नहीं की थी (2रा 7:6, 7, 16-18)
यहोवा ने कहा है कि इस दुनिया का नाश अचानक होगा, ऐसे वक्त पर जब लोगों ने उम्मीद भी नहीं की होगी। (1थि 5:2, 3) यहोवा की बातों पर विश्वास करना क्यों ज़रूरी है?